सारंगढ़। सत्र जिला न्यायालय में नव नियुक्त अधिवक्ता संघ की शपथ ग्रहण समारोह आयोजित हुई। शपथ समारोह के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति दीपक कुमार तिवारी न्यायाधिपति छग उच्च न्यायालय, विशिष्ट अतिथि जितेंद्र जैन प्रधान जिला एवं न्यायाधीश रायगढ़ अध्यक्षता विजय तिवारी अध्यक्ष जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ़ की उपस्थिति में शपथ समारोह का आयोजन हुआ और गोपनीयता की शपथ दिलाए। सारंगढ़ अधिवक्ता संघ ने शपथ कार्यक्रम में पहुंचे अतिथि न्यायमूर्ति का स्वागत किया गया। सिविल कोर्ट परिसर में आयोजित शपथ समारोह में नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ सारंगढ़ जिला के संघ के अधिवक्ता उपस्थित रहे। न्यायमूर्ति दीपकतिवारी ने अपने अधिवक्ता संघ को मंच से संबोधित करते हुए बोले हमें अपना कर्म करना है, हम अधिवक्ता मर्यादा में रहकर काम करते हैं। संघ के पदाधिकारी के रूप में नव निर्वाचित शपथ लिए हैं यह अधिवक्ता संघ सामान्य संघ नहीं है यह एक विशाल संगठन है। जो जिला स्तर, राज्य स्तर और राष्ट्रीय स्तर पर काम करता है इसका एक ही ध्येय है विधि के शासन को बनाए रखना लोकतंत्र का प्रहरी है जो संवैधानिक पद में रहते हुए समाज में हिंसा न हो अन्याय न हो समाज में अराजकता न हो विधि के परस्पर न्याय के रास्ते समन्वय बना रहे उस का नाम संघ है।
बात रखते हुए भी उन्होंने आगे ये भी कहा कि हमें हर व्यक्ति के गरिमा को बनाए रखना हमारा संवैधानिक लक्ष्य है। हमें अपना कर्म करना है हम अधिवक्ता मर्यादा में रहकर काम करते है कहते हुए दो कहानी के माध्यम से सत्य को कैसे परखना है यह बात कहते हुए सफलता के मूल पांच सूत्र बताए जिसमें तड़प, जुनून, धैर्यता, दृढ़ता विनम्रता, सभ्यता और अपने मूल्यों की रक्षा करें कहते हुए नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दिए। शपथ ग्रहण समारोह में जिला अधिवक्ता संघ सारंगढ़ के नव निर्वाचित पधाधिकारी गण में अध्यक्ष विजय कुमार तिवारी, उपाध्यक्ष चन्द्रशेखर जाटवर, उपाध्यक्ष (महिला) श्रीमती सीमा नंदे,सचिव कुलदीप राज पटेल, सह सचिव सहेस किशोर रात्रे, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार गोपाल, ग्रंथ पाल गितेन्द्रधर, सांस्कृतिक एवं क्रीड़ा सचिव अश्वनी चन्द्रा, प्रवक्ता दीपक कुमार तिवारी, कार्यकारणी सदस्य भरतलाल टाण्डे, खेमराज सिदार ओमप्रकाश बेहार, राजेश कुमार बरेठ केशव प्रसाद जायसवाल, मनोज कुमार अनंत श्रीमती सीमा यादव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता एलपी आदित्य, पोलेश्वर कुमार बनज की उपस्थित प्रमुख रही।