रायगढ़। सोशल मंच के जरिए ओपी चौधरी ने आम जनता के नाम जारी अपील में कहा लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढक़र भागीदारी निभाए।
प्रदेश को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने में आम जनता का साथ आवश्यक है। समृद्धशाली छत्तीसगढ़ निर्माण हेतु एकजुटता के साथ कदम बढ़ाए जाने की जरूरत है। ओपी ने यह अपील प्रदेश में नगरीय निकाय व त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर की है। एक साल में डबल इंजन सरकार ने राज्य में विकास कार्यो को प्राथमिकता दी है। मोदी की गारंटी के तहत पूरे किये गए वादों को लाभ सर्वहारा वर्ग तक पहुच रहा है। देवतुल्य कार्यकर्ताओ की अथक मेहनत और जनसेवा की भावना से यह विश्वास है कि नगरीय निकाय और पंचायतों में जनता का अपार समर्थन मिलेगा । सभी मिलकर जनादेश परब मनाएंगे और प्रदेश में विकास के नए आयाम स्थापित करेंगे।
लोकतंत्र के महापर्व में बढ़-चढक़र भागीदारी निभाने ओपी चौधरी की अपील
