तमनार। शासकीय महाविद्यालय तमनार वार्षिकोत्सव 2025 का आयोजन में सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ कॉलेज के खेलकूद,उत्कृष्ट शिक्षा प्रतिभावान विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अश्वनी पटनायक, अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी एम दाश जी अन्य अतिथियों द्वारा सरस्वती पूजन के बाद विद्यार्थियों द्वारा स्वागत किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ पी एम दाश जी ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जिसमे विगत वर्ष में महाविद्यालय द्वारा हासिल की गई उपलब्धियों एवं भविष्य की योजनाओं के विषय में जानकारी दी। वार्षिकोत्सव में गीत, एकल नृत्य, समूह नृत्य, नाटक आदि प्रतियोगिताएं आयोजित की गई जिसमे महाविद्यालय के सभी विद्यार्थियों ने ओडिय़ा हिंदी छत्तीसगढ़ी लोकनृत्य की मनमोहक प्रस्तुति की गई। विनायक पटनायक, जतिन साव ने महाविद्यालय के नाम भूमि नामांतरण राजस्व विभाग द्वारा अतिशीघ्र करने आश्वासन दिया गया।कार्यक्रम में ग्राम्य भारती धौराभांठा आमगांव प्राचार्य दिनेश चौधरी, उप प्राचार्य विनोद गुप्ता, शिक्षक अलेख राम प्रधान, संपत्ति सिदार बीडीसी, ममता साहू बीडीसी, रामचरण कुंभकार, दीपक पटनायक, राजेश डनसेना, पत्रकारगण दुलेन्द्र पटेल, अश्वनी मालाकार एवं अन्य गणमान्यजन विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। अंशु सिदार एवं सुष्मिता यादव स्टेट लेवल कबड्डी, स्टेट लेवल वॉलीबाल में चयन,10 किमी दौड़ रंजिता किंडो यूनिवर्सिटी प्रतियोगिता में चयन,प्रमोद चौहान, राहुल चौहान स्टेट लेवल कबड्डी टीम में चयन, नूर स्मृति सम्मान वर्ष 2025 श्रवण कुमार राठिया अन्य प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। मंच का कुशल संचालन अलका भगत,मेघराज साहू, ने किया। पुष्पलता बेहरा, श्वेतमाला पैकरा एवं जयंती सिदार ने सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में निर्णायक की भूमिका निभाई ।कार्यक्रम के अंत में जयंती सिदार ने आभार प्रदर्शन किया। वार्षिकोत्सव का संपूर्ण प्रबंधन वनस्पतिशास्त्र के विभागाध्यक्ष अजय कुमार चौहान ने सम्भाला। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में सरोज मालाकर, गोपाल प्रधान एवं राकेश पटेल ने महत्वूर्ण योगदान दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम में सक्रियतापूर्वक कार्य किया। प्राचार्य डॉ पी दाश ने सफल कार्यक्रम हेतु सभी स्टॉफ के सदस्यों को बधाई देते हुए उनके सहयोग की सराहना की।
महाविद्यालय तमनार में वार्षिकोत्सव का भव्य आयोजन

By
lochan Gupta
