रायगढ़। आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र लैलूंगा में एक चंगाई सभा के जरिए धर्मांतरण कराया जा रहा था, जिसकी सूचना मिलते ही बजरंग दल व अन्य ग्रामीणों ने विरोध करते हुए इसकी सूचना पुलिस को दिया, जिससे पुलिस ने मौके से तीन पास्टरों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
उल्लेखनीय है कि इन दिनों पड़ोसी राज्य ओडिशा से आकर पास्टरों ने जिले में चंगाई सभा का आयोजन कर लगातार धर्मातरण करा रहे हैं, जिससे कुछ तो रूक जा रहा है लेकिन कई जगह पता नहीं चल पाने के कारण कई लोग धर्म परिवर्तन भी कर रहे हैं। ऐसे में शनिवार को भी लैलूंगा थाना क्षेत्र के ग्राम बांसटांक के आश्रित ग्राम पुटुपारा में ओडिशा प्रांत के बेलामा और मदनपुरा निवासी पास्टर लक्ष्मण भगत, अशोक कैता व मुन्ना कैता अपने साथियों के साथ पहुंचे थे, और यहां भोले-भोले आदिवासियों को एकत्र कर चंगाई सभा का आयोजन करते हुए धर्म परिर्वतन करा रहे थे। इस दौरान बजरंग दल के सदस्यों को इसकी जानकारी मिली तो तत्काल अन्य ग्रामीणों के साथ मौके पर पहुंच कर इसका विरोध शुरू कर दिया, लेकिन पास्टरों ने धर्मातरण कर रहे अन्य ग्रामीणों के साथ एकजुट हो गए, ऐसे में बजरंग दल के सदस्यों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया, जिससे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर तीनों पास्टरों को हिरासत में ले कर थाना पहुंची, वहीं बजरंग दल द्वारा इसकी रिपोर्ट लिखाए जाने पर उनके खिलाफ कार्रवाई किया जा रहा है।
ओडिश के पास्टर है सक्रिय
वहीं जानकारों की मानें तो धर्मांतरण के लिए ओडिशा के पास्टर ज्यादा सक्रिय है। इनके द्वारा जिले के अलग-अलग गांव में हर हमेशा बैठक किया जा रहा है, वहीं देखा जाए तो अभी तक रायगढ़ जिले में जितने जगह धर्मांतरण रोकवाया गया है, सभी जगह में ओडि़शा के पास्टर सामने आए हैं। हालांकि कई जगह तो अवैध तरीके से चर्च भी तैयार कर लिए थे, ऐसे में अगर आज इस धर्मांतरण को नहंीं रोकवाया गया होता तो करीब 100 लोगों का धर्म बदल गया होता।
बांसटांक के पुटुपारा में धर्मांतरण कराया जा रहा था, जिससे तीन पास्टरों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया जा रहा है।
राजेश जांगड़े, टीआई, लैलूंगा
धर्मांतरण को लेकर बवाल, ओडिशा से आया था पास्टर
तीन को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ, लैलूंगा के पुटूपारा में चल रहा था आयोजन
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2025/01/dharma-1.jpg)