रायपुर। छत्तीसगढ़ में निकाय चुनाव से पहले ईव्हीएम पर सियासत शुरू हो गई है। इस बार निकाय चुनाव ईव्हीएम से कराया जाएगा। जिसे लेकर एक कांग्रेस विरोध कर रही है। कांग्रेस का कहना है कि निकाय चुनाव ईवीएम से नहीं होना चाहिए। वहीं दूसरी ओर बीजेपी ने कांग्रेस नेताओं के इस बयान को लेकर निशाना साधा है।
वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की स्थिति ‘नाच न जाने आंगन टेढ़ा’ जैसी हो गई है। कांग्रेस को कोर्ट, ईव्हीएम किसी पर भरोसा नहीं है। कांग्रेस जीतती है तो ईवीएम ठीक और हारी तो ईवीएम गलत हो जाती है। कांग्रेस गांधी परिवार के चंगुल में है इसलिए हर चीज में संदेह करती है।
वही पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की गिरफ्तारी को लेकर मंत्री चौधरी ने कहा कि भूपेश बघेल ने कवासी लखमा को मोहरा बनाया। असली गुनहगार तक कानून जरूर पहुंचेगी। मंत्री चौधरी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद में ओबीसी आरक्षण को लेकर कहा कि कांग्रेस लगातार ओबीसी का विरोध की है। मोदी सरकार ने ओबीसी वर्ग को सम्मान दिया है। ओबीसी पर कांग्रेस को बोलने का अधिकार नहीं है।
कांग्रेस की स्थिति ‘नाच न जाने आंगन टेढ़ा’-मंत्री ओपी चौधरी
