रायगढ़। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने शनिवार को बिलासपुर- झारसुगुड़ा रेलखंड के अंतर्गत बिलासपुर से कोतरलिया स्टेशन के बीच विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण कर इस रेलखंड में चल रहे अधोसंरचना विकास, रेल परियोजनाओं, संचालन और संरक्षा का जायजा लिया।
उल्लेखनीय है कि निरीक्षण के दौरान रेलवे जीएम तरुण प्रकाश ने न्यू क्रॉसिंग स्टेशन चक्रधरनगर पर विभिन्न रेल विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की। इसके बाद कोतरलिया स्टेशन में यात्री सुविधाओं की स्थिति का भी आकलन किया और बेहतर सेवा प्रदान करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने स्टेशन पर रिले रूम और पैनल रूम का निरीक्षण करते हुए रेलवे संचालन को और अधिक सुदृढ़ व संरक्षित बनाने के निर्देश दिए। महाप्रबंधक तरुण प्रकाश ने अधिकारियों को रेलवे संरक्षा व यात्रियों की सुविधा को प्राथमिकता देने तत्परता के साथ सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करने के लिए कहा। हावड़ा-मुंबई मेन लाइन पर अवस्थित इस महत्वपूर्ण सेक्शन में बिलासपुर एवं झारसुगुड़ा के बीच चौथी रेल लाइन का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा है। जिसको लेकर महाप्रबंधक ने कहा कि इस रेल खंड में चल रहे रेल विकास कार्यों में प्रगति के साथ रेल परिचालन को और अधिक प्रभावी बनाने व यात्रियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने में मदद मिलेगी।