रायगढ़। मितानिनों को विगत दो माह से प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने पर पूर्व में शासन द्वारा 50 प्रतिशत वृद्धि की घोषणा होने के बाद भी अभी तक अमल नहीं होने से नाराज मितानिनों ने शनिवार को विरोध प्रदर्शन करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है।
उल्लेखनीय है कि मितानिन कार्यक्रम के तहत जिला में मितानिन एवं मितानिन प्रशिक्षक लगभग 3237 कार्यरत है। जिनको विगत नवंबर व दिसंबर माह का प्रोत्साहन राशि अभी तक नहीं मिल पाया है, जिसके चलते इनको आर्थिक समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में शनिवार को जिले के सभी ब्लाक से मितानिन एवं मितानिन प्रशिक्षक मिनी स्टेडियम में विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिए थे, इस दौरान विरोध प्रदर्शन में शामिल मितानिनों का कहना था कि दो माह का अभी तक इनको प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई है, साथ ही राज्य शासन द्वारा घोषणा किया गया था कि इनके प्रोत्साहन राशि में 50 प्रतिशत की वृद्धि की जाएगी, लेकिन वह भी अभी तक नहीं हो पाया है, जिससे उन्होने प्रोत्साहन राशि एवं क्षतिपूर्ति राशि तत्काल भुगतान करने की मांग किया है। साथ ही मितानिनों ने अपनी मांग पत्र में बताया कि जून 2024 में ही राज्य शासन द्वारा मासिक मानदेय राशि में 50 प्रतिशत की वृद्धि किया गया था, जिसके लिए प्रशासकिय निर्णय भी लिया जा चुका है, इसके बाद भी उनको न तो समय से मासिक मानदेय दिया जा रहा है और न ही मानदेय में वृद्धि किया जा रहा है, जिससे इनको परिवार चलाने में समस्या हो रही है। साथ ही इनका कहना था कि राज्य शासन की तरफ से चलाए जा रहे हर योजना का प्रचार-प्रसार से लेकर हर कार्य इनसे कराया जाता है, लेकिन उसके एवज में मिलने वाले मानदेय काफी कम है। ऐसे में अविलंब मानदेय में वृद्धि किया जाए, अन्य था इनके द्वारा आंदोलन तेज किया जाएगा। साथ ही मितानिनों ने सांसद राधेश्याम राठिया, वित्तमंत्री ओपी चौधरी के नाम ज्ञापन कलेक्टर को सौंपा है।
सैकड़ों की संख्या में पहुंची थी महिलाएं
शनिवार को जिला के सभी ब्लाकों में कार्यरत मितानिन व मितानिन प्रशिक्षक करीब दो हजार की संख्या में मिनी स्टेडियम में एकत्र हुई थी, इनका कहना था कि शासन के हर योजना की जानकारी जन-जन तक पहुंचाने में जी-जान लगा देती है, लेकिन उसके बाद भी इनको समय से मानदेय नहीं मिल पा रहा है। साथ ही छह माह बित जाने के बाद भी मानदेय में वृद्धि नहीं किया जा रहा है।
प्रोत्साहन राशि में वृद्धि को लेकर मितानिनों ने किया प्रदर्शन
दो माह से प्रोत्साहन राशि नहीं मिलने से नाराजगी
