रायगढ़. अज्ञात चोरों द्वारा एक के बाद एक बाईक चोरी की घटना को अंजाम दिया जा रहा है, लेकिन अभी तक पुलिस इन चोरों से कोसो दूर है, जिसके चलते हर एक-दो दिन के आड़ में बाइक चोरी हो रही है। ऐसे में पीडि़तों की रिपोर्ट पर कोतवाली पुलिस अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
मिली जानकारी के मुताबिक पहली घटना में दानीपारा निवासी बाबा अली ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह एक निजी संस्था में काम करता है। उसके बडे भाई के नाम से पंजीकृत हीरो होण्डा एचएफ डीलक्स सीजी 13 एएच 8068 जिसे घर के सभी सदस्य चलाते हैं। पीडि़त युवक ने बताया कि 12 जनवरी की रात 09 बजे वह घुमने निकला था और फिर रात 10 बजे घर पहुंचा इस दौरान उसने मोटर सायकल को घर के बाहर खड़ी कर सो गया था। अगले दिन सुबह 9 बजे उठा तो देखा कि उसकी बाइक गायब थी, जिससे काफी खोजबीन करने पर कुछ पता नहीं चाल तो इसकी रिपोर्ट कोतवाली थाना में दर्ज कराया है।
इसी तरह की दूसरी घटना में शिवम विहार कालोनी निवासी शुभम राय ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसके नाम से पंजीकृत एचएफ डीलक्स मोटर सायकल क्रमांक सीजी 04 एनएस 1595 को 14 जनवरी की रात 10 बजे किराये के मकान के सामने हैण्डल लॉक करके खड़ा किया था अगले दिन सुबह 8 बजे देखा तो मोटर सायकल को जिस जगह खडा किया था वहां से गायब था। काफी खोजबीन करने के बावजूद मोटर सायकल नहीं मिलने से अज्ञात चोर के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। ऐसे में सिटी कोतवाली पुलिस ने दोनों मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धारा 303 (2) के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
पुलिस गस्त पर उठ रहे सवाल
उल्लेखनीय है कि विगत कुछ माह से शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में अपराध का ग्राफ बढऩे लगा, जिससे पुलिस गस्त पर भी सवाल उठने लगा है। साथ ही शहरवासियों की मानें तो लगभग सभी मकानों के बाहर रात में बाइक खड़ी रहती है, लेकिन पुलिस के सुस्त होने के कारण चोर आसानी से बाइकों को पार कर दे रहे हैं, वहीं करीब सप्ताहभर पहले भी चक्रधरनगर थाना क्षेत्र से एक ही रात में दो बाइक की चोरी हुई थी, जिसका भी अभी तक सुराग नहीं मिला है। ऐसे में अब बाइक चोर पूरी सक्रियता से चोरी को अंजाम दे रहे हैं।
घर के बाहर खड़ी दो बाइक पार
