रायगढ़। रेलवे ठेकेदार बजरंग अग्रवाल के रायगढ़ और रायपुर स्थित ठिकानों पर आयकर विभाग की टीम ने दबिश दी है। राजधानी रायपुर से आई 10 से अधिक अधिकारियों की टीम फिलहाल रायगढ़ के हंडी चौक स्थित उनके निवास पर दस्तावेजों की जांच में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक शुक्रवार की सुबह रायपुर स्थित उनके फर्म पर छापेमारी के बाद आईटी टीम दोपहर में रायगढ़ पहुंची और लेंध्रा स्थित उनके घर में जांच शुरू की। टीम उनके फर्म से जुड़े वित्तीय दस्तावेजों और लेन-देन की बारीकी से पड़ताल कर रही है। हालांकि, अब तक जांच में क्या गड़बडिय़ां पाई गई हैं, इसका खुलासा नहीं हुआ है।
बजरंग अग्रवाल और उनके भाई संजय अग्रवाल का कारोबार रोड कंस्ट्रक्शन और रेलवे के ठेकेदारी कार्यों से जुड़ा है। हाल ही में उन्होंने ओडिशा में रेलवे का एक बड़ा प्रोजेक्ट हासिल किया था। बताया जा रहा है कि फर्म में टैक्स से जुड़ी गड़बडिय़ों की शिकायत मिलने के बाद आयकर विभाग ने यह कार्रवाई की।
बजरंग अग्रवाल के घर और दफ्तर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है। अधिकारी दस्तावेजों की जांच कर रहे हैं और फर्म से जुड़े लेन-देन की गहन पड़ताल की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद ही इस कार्रवाई को लेकर विभाग की ओर से आधिकारिक जानकारी दी जाएगी।