रायगढ़. दो बाइक में आमने-सामने टक्कर होने से एक बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी उपचार के दौरान शुक्रवार को सुबह मौत हो गई। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले को विवेचना में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सक्ति जिला डभरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कुसमंडा निवासी जुगलाल धृतलहरे पिता ननकुराम धृतलहरे (43 वर्ष) रोजी-मजदूरी का काम करता था। ऐसे में विगत 10 जनवरी को उसका ससुर का तबीयत खराब होने से वह उसे उपचार के लिए रायगढ़ लेकर आया था, जहां तीन दिन उपचार के बाद 13 जनवरी को अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद उसे लेकर अपने ससुराल ग्राम छर्रा में छोड़ा और शाम करीब 4.30 बजे अपनी प्लेटिना बाइक से अपने घर जा रहा था, इस दौरान अपने गांव के समीप पहुंचा ही था कि उसी गांव में रिश्तेदारी में आया एक युवक अपनी बाइक से तेजी में जा रहा था, इस दौरान दोनों की बाइक मेंं आमने-सामने टकरा गई, जिससे जुगलाल गंभीर रूप से घायल हो गया, ऐसे में उक्त युवक ने उसकी गंभीर हालत को देख मौके से फरार हो गया, ऐसे में गांव के लोगों ने देख इसकी सूचना उसके परिजनों को दिया, इससे परिजन उसे तत्काल उपचार के लिए रायगढ़ अपेक्स अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी बिगड़ती हालत को देख रात करीब 12 बजे बालाजी मेट्रो अस्पताल रेफर कर दिया, जहां चार दिन उपचार के बाद 17 जनवरी को सुबह करीब पांच बजे उसकी मौत हो गई, अस्पताल से भेजी गई तहरीर पर चक्रधरनगर पुलिस ने मर्ग कामय कर पीएम उपरांत शव उसके परिजनों को सौंप दिया है। साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है। वहीं पुलिस का कहना है कि अब मर्ग जांच के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।