रायगढ़. छह दिन पहले एक युवक घर से नहाने के लिए तालाब जाने निकला था, लेकिन वह वापस नहीं लौटा, जिससे काफी खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चला, ऐसे में शुक्रवार को सुबह गांव के तालाब में उसकी तैरती लाश देखी गई, जिसकी सूचना पर पुलिस ने मामले को जांच में लिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घरघोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम पुरी निवासी विष्णु माझी पिता दिलेश्वर माझी (23 वर्ष) विगत रविवार को सुबह घर से नहाने के लिए तालाब जा रहा हूं बोलकर निकला था, इस दौरान उसने गांव के दुकान से साबुन खरीदा और तालाब की तरफ चला गया, साथ ही उसी दिन गांव में गौरा मेला का भी आयोजन था, जिससे परिजनों को लगा कि वह नहाकर मेला देखने चला गया होगा, लेकिन शाम तक वापस नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन शुरू किए लेकिन कहीं उसका पता नहीं चला, ऐसे में परिजन लगातार खोजबीन कर रहे थे। ऐसे में शुक्रवार को सुबह जब गांव के ग्रामीण हरिलकता तालाब की तरफ गए तो देखे कि उसका शव पानी में तैर रहा था, जिससे इसकी सूचना उसके परिजनों व पुलिस को दिया, जिससे पुलिस मौके पर पहुंच कर शव को पानी से निकालकर अस्पताल भेजा और मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है। वहीं पुलिस का कहना है कि उक्त युवक को मिर्गी का दौरा पड़ता था, जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि नहाने के दौरान उसे मिर्गी आया होगा, जिससे डूबकर मौत हो गई है। हालांकि अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद मर्ग जांच के बाद ही मौत के वास्तिविक कारणों का खुलासा हो सकेगा।