रायगढ़। कहा जाता है कि जो व्यक्ति अपने लक्ष्य के प्रति पूरे मनोयोग से समर्पित रहते हैं अक्सर उनको ही शानदार कामयाबी मिलती है साथ ही समाज के अन्य लोगों को भी उनसे आगे बढऩे की प्रेरणा मिलती है। जीवन के उक्त अशआर को यथार्थ का रुप देकर शहर की बेटी सुष्मिता भी अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूरी ईमानदारी व लगन से यूँ समर्पित हुई की आज वे गुरूघासीदास विश्व विद्यालय द्वारा आयोजित 2023 की इम्तिहान में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान हासिल कर स्वर्ण पदक हासिल करने में कामयाब तो हुई साथ ही गरिमामय सम्मान समारोह में रायगढ़ शहर का नाम भी गौरवान्वित कर शहरवासियों को खुशी देने में भी सफल रहीं। प्रतिभा से लबरेज सुष्मिता भोई शहर के मालीडीपा निवासी प्रतिष्ठित व्यक्ति बृहस्पति भोई की सुपुत्री हैं। होनहार सुष्मिता बचपन से ही पढ़ाई के प्रति समर्पित हैं। वहीं इस बार भी उन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित 2023 की बी. ए. जे. एम. सी की इम्तिहान में प्रावीण्य सूची में प्रथम स्थान हासिल की हैं। यही वजह है कि उनको विगत दिवस बिलासपुर में आयोजित भव्य 11वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपराष्ट्रपति जगदीश सिंह धनखड़, छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, उपमुख्यमंत्री अरुण साव और नामचीन विशिष्टगणों की विशेष उपस्थिति रही। जहाँ होनहार सुष्मिता भोई को स्वर्ण पदक देकर सम्मानित किया गया। जिससे परिजन व शहरवासी अत्यंत ही हर्षित हैं। वहीं उन्होंने अपनी इस कामयाबी का श्रेय गुरुजनों, माता – पिता के आशीर्वाद को दिया। उनका कहना है कि वास्तव में ईमानदारी व अपने लक्ष्य के प्रति समर्पित होकर मेहनत करने से अवश्य सफलता मिलती है। इसलिए जीवन में कामयाब होने के लिए ईमानदारी व समर्पण बेहद मायने रखता है। इसलिए मेरी सभी विद्यार्थियों से गुजारिश है कि अपने लक्ष्य के प्रति ईमानदार रहें और मेहनत में कभी भी कमी ना लाएंगे तो एक दिन सफलता अवश्य मिलती है। वहीं प्रतिभावान सुष्मिता भोई संप्रति एस. जी. ए में इंटर्नशिप कर रही हैं।