रायपुर। गुरुवार रात पार्टी के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया पूरी की गई। इसके लिए चुनाव अधिकारी बनाए गए खूबचंद पारख ने बताया कि 3 सेट में नामांकन आए हैं। तीनों में किरणदेव सिंह का ही नाम था।
तावड़े ने मंच से बोलते हुए अमित शाह के साथ अपना एक किस्सा बताया- अमित शाह जी को मंत्री पद मिला तो मैंने उनसे पूछा कि आपने इसके बाद क्या किया तो अमित शाह बोले पूरी रात मैंने प्लानिंग की आगे क्या करता है। तावड़े ने बताया मुझे मंत्री बनाया गया तो मैं विज्ञापन क्या जाएगा ये देख रहा था, दोस्तों से मिला यही सब किया। मगर मुझे शाह जी की बात से समझ आया कि भाजपा में पद शोभा का पद नहीं जिम्मा लेने का पद होता है। हमें जो पद मिलते हैं तो हमें जिम्मेदारी लेनी है।
सीजी के ये नेता चुनेंगे राष्ट्रीय अध्यक्ष
अब भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव होना है। भाजपा राष्ट्रीय महामंत्री तावड़े ने राष्ट्रीय परिषद के लिए 17 सदस्यों का एलान किया। इसमें विष्णु देव साय, अरुण साव, विजय शर्मा , सरोज पांडे,लता उसेंडी,तोखन साहू, बृजमोहन अग्रवाल, विक्रम उसेंडी,संतोष पांडे, विजय बघेल, पुन्नूलाल मोहिले, दयालदास बघेल, केदार कश्यप, रूपकुमारी चौधरी,खूबचंद पारख, ननकी राम कंवर , देवेंद्र राजा प्रताप सिंह के नाम की घोषणा की।
किरणदेव सिंह फिर चुने गए छत्तीसगढ़ भाजपा अध्यक्ष
राष्ट्रीय महामंत्री तावड़े ने किया ऐलान
