रायगढ़। प्रदेश में पहली चलित विज्ञान प्रयोगशाला का उद्घाटन बुधवार को किया। शहरी छात्रों की तरह तमनार प्रखंड के 18 गावों के विद्यार्थियों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि सहित व्यवहारिक जिज्ञासा और ज्ञान बढ़ाने के उद्देश्य से अदाणी फाउंडेशन ने एक अनोखी पहल की है। कोलम व चितवाही गांव में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि और छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री सत्यानंद राठिया तथा अदाणी नेचुरल रिसोर्स, तमनार के चीफ ऑफ क्लस्टर मुकेश कुमार ने मोबाईल प्रयोगशाला बस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष सरोज बेहरा, चितवाही के सरपंच प्रतिनिधि अयोध्या सिदार, जनपद सदस्य वेदराम राठिया, पूर्व सरपंच गंगाराम पोर्ते और अन्य स्थानीय जनप्रतिनिधि व अदाणी फाउंडेशन के अधिकारी उपस्थित रहे। यह चलित विज्ञान प्रयोगशाला तमनार क्षेत्र के 18 शासकीय माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में जाएगी, जहां लगभग 1500 विद्यार्थियों को व्यवहारिक शिक्षा का लाभ मिलेगा। इस पहल से छात्रों को पाठ्यक्रम को गहराई से समझने और कठिनाइयों का समाधान खेल खेल में विज्ञान के प्रयोग कर व्यवहारिक तरीके से जानकारी जुटाने में मदद मिलेगी। इस प्रयोगशाला के माध्यमसे बच्चों को गुरुत्वाकर्षण, तारामंडल, ग्रहों की धुरी, दिन और रात कैसे होता है, मौसम कैसे बदलते हैं, प्रकाश संस्करण प्रक्रिया इत्यादि जैसी कई और आकर्षक जानकारी उपलब्ध होगी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री सत्यानंद राठिया ने अदाणी फाउंडेशन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा, कि यह प्रयोगशाला माध्यमिक स्तर के छात्रों को क्रियात्मक शिक्षा प्रदान करेगी, जो आमतौर पर उच्चतर माध्यमिक स्तर पर ही उपलब्ध होती है।
अदाणी फाउंडेशन और अगत्स्य फाउंडेशन का यह सयुक्त प्रयास न केवल शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा प्रदान करता है, बल्कि छात्रों को विज्ञान के प्रति प्रेरित करने और उनके कौशल को निखारने में सहायक होगा। चलित विज्ञान प्रयोगशाला की इस पहल को क्षेत्र में व्यापक रूप से सराहा जा रहा है। कुछ ही समय में यह चलित विज्ञान प्रयोगशाला का कार्यक्रम तैयार हो शालाओं को बताया जयएगा। अदाणी समूह, अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से रायगढ़ जिले के तमनार और पुसौर प्रखण्ड में सीएसआर की विभिन्न गतिविधियों का संचालन कर रहा है। जिनमें शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तिकरण, आजीविका उन्नयन और ढांचागत विकास इत्यादि जैसे कार्यक्रम शामिल हैं। अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से इन सभी परियोजनाओं के आसपास के लगभग 100 से ज्यादा ग्रामों में लंबे समय से स्वास्थ्य सेवाओं के लिए अनेक पहल की है।
अदाणी फाउंडेशन ने की छत्तीसगढ़ में प्रथम चलित विज्ञान प्रयोगशाला की शुरूआत
विद्यार्थियों की विज्ञान में रुचि और व्यवहारिक ज्ञान बढ़ाने के उद्देश्य से शुरू हुई विशिष्ट प्रयोगशाला
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2025/01/adani.jpg)