रायगढ़। जनपद पंचायत पुसौर क्षेत्र के (मउहारी) रुचिदा गांव में युगल साहू के स्मृति पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का उद्घाटन व खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त मुख्यअतिथि (डॉक्टर) राजमोहन दासमहंत किया। उद्घाटन मैच टेंका व जोरापाली के बीच हुआ,जिसमे ग्राम टेका विजयश्री को प्राप्त हुए। विशिष्ट अतिथि के रूप मौजूद रहे सुरेन्द्र बघेल ने कहा कि आज के समय में पारंपरिक खेलों से लोग दूर होते जा रहे हैं। हमें अपने देश की संस्कृति वह परंपरा को नहीं भूलना चाहिए परंपराओं को बचाने के लिए पारंपरिक खेलकूद आवश्यक है। जिससे से क्षेत्र सहित राष्ट्र का निर्माण होगा। कार्यक्रम में प्रमुख रूप देव साहू (सरपंच रुचिदा) योगेश चौहान (सरपंच छोटे भंडार) गुरुदास महंत (पूर्व जिला कार्यकारिणी सदस्य) कैलाश श्रीवास (युवा भाजपा नेता सुपा मंडल) मनीष महंत, तपेन्द्र महंत, सौगंध, भानुप्रताप बघेल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।