रायगढ़। बिलासपुर स्थित गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय में बुधवार को 11 वां दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपराष्ट्रपति जगदीश सिंह धनखड़ रहे। इस शानदार आयोजन में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल रामेन डेका मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और तमाम वरिष्ठ नेता और अधिकारी मौजूद रहे। इस समारोह में न सिर्फ विश्वविद्यालय का गौरव बढ़ा, बल्कि एक होनहार बेटी ने भी सबका ध्यान खींच लिया।
पुसौर ब्लॉक के नवापारा ब की रहने वाली सुनीता प्रधान को उनके एम एस सी (बायो टेक्नोलॉजी) वर्ष 2022 – 2023 के लिए गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया। सुनीता के पिता ध्रुव कुमार प्रधान और माता दुर्ल्लभी प्रधान ने अपनी बेटी की उपलब्धि पर गर्व महसूस किया। बचपन से ही पढ़ाई में तेज सुनीता ने गुरु घसीदास विश्वविद्यालय से एमएससी की डिग्री हासिल की और अपनी मेहनत और लगन से गोल्ड मेडल हासिल किया है,वर्तमान में सुनीता प्रधान भारतीय प्रौद्योगिक संस्थान (प्प्ज्) मद्रास में च्भ्क् कर रही हैं।
सुनीता की सफलता ने यह साबित कर दिया कि मेहनत कभी बेकार नहीं जाती, और अगर मन में ठान लिया जाए तो हर मुश्किल राह आसान हो जाती है। अपनी मेहनत, समर्पण और मेहनत से सुनीता ने न केवल अपने परिवार बल्कि पूरे इलाके का नाम रोशन किया है। उन्होंने यह भी संदेश दिया कि छोटे-छोटे गांवों से भी अगर किसी में जज्बा और लगन हो, तो वह बड़े से बड़े लक्ष्य को भी हासिल कर सकता है। इस शानदार अवसर पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने सभी छात्रों और उनके अभिभावकों को बधाई दी और भविष्य के लिए उनके उज्जवल मार्गदर्शन की कामना की।