रायपुर। मंत्रिमंडल में शामिल होने चर्चा के बीच वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने एक बार फिर से प्रदेश अध्यक्ष के लिए नामांकन दाखिल किया है. अब माना जा रहा है कि किरण सिंह देव दूसरी बार प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व संभालेंगे. संगठन के सूत्र बताते हैं कि कल उनके नाम का औपचारिक ऐलान कर दिया जाएगा. जैसे ही किरण देव नामांकन दाखिल कर कार्यालय से बाहर निकले, भाजपा नेताओं ने उन्हें बधाई दी.
इससे पहले किरण देव को पार्टी ने लोकसभा चुनाव से पहले पार्टी की कमान सौंपी गई थी. किरण देव के नेतृत्व में लोकसभा चुनाव में 11 में से 10 सीटें हासिल की थी.
प्रदेश भाजपा अध्यक्ष के रेस में ये शामिल
विक्रम उसेंडी- अंतागढ़ से विधायक हैं. कांकेर लोकसभा से सांसद रह चुके हैं. रमन सरकार में मंत्री रहे हैं. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष भी रह चुके हैं. संगठन और सत्ता में काम करने का लंबा अनुभव. आदिवासी वर्ग से आने वाले बड़े नेता हैं. बस्तर संभाग का प्रतिनिधित्व करते हैं.
संतोष पाण्डेय- राजनांदगांव लोकसभा से दो बार के सांसद हैं. संघ की पृष्ठभूमि से आने वाले मुखर हिंदुत्व छवि के नेता हैं. प्रदेश महामंत्री रहे चुके हैं. सामान्य वर्ग आने वाले मजबूत जनाधार वाले नेता हैं. संगठन में कार्य करने का अनुभव है.
शिवरतन शर्मा- प्रदेश उपाध्यक्ष हैं. प्रदेश महामंत्री रह चुके हैं. भाटापारा से दो बार विधायक रहे हैं. संगठन में कार्य करने का लंबा अनुभव है. तेज-तर्रार छवि के नेता माने जाते हैं.
धरम लाल कौशिक-बिल्हा से विधायक हैं. विधानसभा अध्यक्ष रह चुके हैं. प्रदेश अध्यक्ष भी रहे हैं. दीर्धकालीन राजनीतिक जीवन हैं. डॉ. रमन सिंह खेमे के मजबूत नेता हैं. संगठन में कार्य करने लंबा अनुभव है.