रायगढ़. गुरूवार की दोपहर में एक कार चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए एक स्कूटी को जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे स्कूटी में सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने तीनों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया, इधर आसपास के लोगों ने चक्काजाम शुरू कर दिया, जिससे सडक़ के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार जूटमिल थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अमलीभौना के पास एनएच-49 में गुरूवार की दोपहर करीब ढाई बजे के आसपास नंदेली की ओर से आ रही इनोवा कार क्रमांक सीजी 13 एयू 7963 के चालक ने तेज एवं लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए आ रहा था, इस दौरान कार का आगे का टायर फट जाने से अनियंत्रि हो गया जिससे ग्राम ननसिया निवासी दो महिला व एक पुरुष स्कूटी क्रमांक सीजी 13 यूएच 7120 में सवार होकर शहर की तरफ आ रहे थे, जिसे जोरदार ठोकर मार दिया। जिससे स्कूटी सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही वहां आसपास के गांव के बड़ी संख्या में लोग जुट गए और इसकी सूचना तत्काल जुटमिल पुलिस को दिया, जिससे पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों घायलों को आनन-फानन में उठाकर उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल भेजा गया, जहां इनका उपचार जारी है। इस हादसे में स्कूटी व इनोवा कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसको लेकर पीडि़त परिवार नुकसान की मांग कर रहे हैं। लेकिन पुलिस का कहना है कि अभी तक इस मामले में अपराध दर्ज नहंीं हो सका है, ऐसे में घायलों के परिजनों को थाना बुलाया गया है, इनके आने पर रिपोर्ट दर्ज होते ही वाहन चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया जाएगा।
डिवाइडर बनाने किया चक्काजाम
कार व इनोवा में टक्कर होने के बाद मौके पर आसपास गांव के बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए और लगातार हो रहे सडक़ हादसे को लेकर चक्काजाम शुरू कर दिया। जिसकी जानकारी मिलते ही जुटमिल पुलिस व यातायात पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को समझाईश देने लगे, ऐसे में ग्रामीणों का मांग था कि इस मार्ग में पर्याप्त लाईट की व्यवस्था हो, तत्काल डिवाईडर बनाया जाए, ताकि वाहनों की रफ्तार पर नियंत्रण हो सके, ऐसे में यातायात विभाग द्वारा लोगों के आक्रोश को देखते हुए तत्काल अवरोधक बोर्ड को लगाया गया और मौके से ही पीडब्ल्यूडी को डिवाइडर बनाने के लिए बोला गया, साथ ही ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि शुक्रवार सुबह से ही डिवाइडर बनाने काम शुरू हो जाएगा, तब जाकर करीब एक घंटा बाद चक्काजाम समाप्त हो सका, लेकिन तब तक सडक़ के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई थी। ऐसे में जाम समाप्त होने के बाद यातायात विभाग द्वारा व्यवस्थित तरीके से वाहनों का आवागमन शुरू कराया गया।
इनोवा की ठोकर से स्कूटी सवार तीन गंभीर
गुस्साए लोगों ने किया चक्काजाम
