रायगढ़। विगत 16 जनवरी को रासेयो इकाई जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा के तत्वावधान में जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ के चेयरमैन शिरीष सारडा व डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल के संरक्षण में तथा प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी के मार्गदर्शन में एवं रासेयो कार्यक्रम अधिकारी प्रो मयंक शीतल डनसेना के नेतृत्व में राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह अन्तर्गत सडक़ सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन महाविद्यालय में किया गया।वहीं कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने बताया कि इस अवसर पर श्रीमती मनीषा बाजपेयी परिवहन उपनिरीक्षक जिला परिवहन विभाग रायगढ़ द्वारा यातायात नियमों की महत्वपूर्ण जानकारी बिंदुवार प्रदान की तथा सडक़ सुरक्षा शपथ दिलाते हुए छात्र छात्राओं को सडक़ सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया। उन्होंने कहा कि विगत 1 जनवरी से 31 जनवरी 2025 तक राष्ट्रीय सडक़ सुरक्षा माह मनाया जा रहा जिसका थीम है सडक़ सुरक्षा-जीवन रक्षा। उन्होंने कहा कि 18 साल से कम उम्र के व्यक्तियों को गाड़ी ड्राइव न करने की हिदायत दें।ट्रैफिक रुल का अक्षरश: पालन करें।इस तारतम्य में आज जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन धनुहारडेरा रायगढ़ में सडक़ सुरक्षा-जीवन रक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन रासेयो इकाई के सहयोग से किया गया है।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ गजेंद्र चक्रधारी ने छात्र छात्राओं एवं कॉलेज स्टॉफ को हेलमेट पहनकर ही गाड़ी चलाने एवं ट्रैफिक नियमों का पालन कड़ाई के साथ करने के लिए प्रेरित कर जागरूक किया एवं कॉलेज के स्टॉफ सहित छात्र छात्राओं को गाड़ी चलाते समय अनिवार्य रूप से हेलमेट पहनकर कॉलेज आने की अनिवार्यता पर विशेष जोर देते हुए आव्हान किया। चेयरमैन शिरीष सारडा ने कहा कि सडक़ सुरक्षा के नियमों को पालन कर दुर्घटनाओं को काफी हद तक कम किया जा सकता है उन्होंने कहा कि शराब पीकर कभी भी गाड़ी ना चलाएं अपनी गाड़ी की कागजात दुरुस्त रखें। डायरेक्टर श्रीमती तृप्ति अग्रवाल ने कहा कि सडक़ दुर्घटनाओं में एक बड़ा कारण ये भी है कि गाड़ी चलाते वक्त मोबाईल फोन का उपयोग करना। ज्यादा जरूरी हो तब गाड़ी को किनारे खड़ी करके ही मोबाइल फोन का उपयोग करें। दो पहिया वाहन में दो से अधिक व्यक्ति न बैठें कार में सीट बेल्ट का उपयोग करें।आभार व्यक्त कार्यक्रम अधिकारी रासेयो प्रो मयंक शीतल डनसेना द्वारा किया गया।इस अवसर पर श्रीवंत यादव डाटा एंट्री ऑपरेटर जिला परिवहन विभाग रायगढ़, सुरेंद्र मंडावी सहायक जिला परिवहन विभाग रायगढ़ तथा कार्यक्रम अधिकारी रासेयो प्रो मयंक शीतल डनसेना, गार्जियन एंड गाईड इंग्लिश मीडियम स्कूल धनुहारडेरा रायगढ़ से श्रीमती शांति महंत मैम सहित जानकी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के स्टॉफ स्टॉफ के साथ अधिक संख्या में कॉलेज के रासेयो इकाई के स्वयं सेवकों, बीएड, बीए, बी कॉम, बीएससी( बायो मैथ्स) एमएससी (केमेस्ट्री,बॉटनी, जूलॉजी,मैथ्स) पीजीडीसीए कक्षाओं के समस्त छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।