रायगढ़। समाजसेवा के लिए किशन लाल के जीवन को समर्पित बता दुखद निधन पर शोक व्यक्त करते हुए श्याम मंडल अध्यक्ष बजरंग लेंध्रा ने कहा समाज सेवा के क्षेत्र में किशन लाल ने अनोखी मिशाल कायम की है। किशन लाल की धार्मिक आस्था का जिक़्र करते हुए बजरंग ने कहा उनका जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित रहा। किशन लाल का निधन समाज के लिए अपूरणीय क्षति है। सामाजिक जीवन जीने वाले किशन लाल को प्रेरणा दाई व्यक्तित्व बताते हुए श्याम मंडल अध्यक्ष बजरंग लेंध्रा ने मृत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए परमात्मा के चरणों में स्थान दिए जाने की प्रार्थना की है। साथ ही परिवार जनों को इस घड़ी में दुख सहने की शक्ति प्रदान करने की कामना भी की है।