रायगढ़। कलेक्टर कार्तिकेया गोयल के निर्देशन एवं सीईओ जिला पंचायत श्री जितेंद्र यादव के मार्गदर्शन में पीएम श्री नटवर स्कूल रायगढ़ में ओपन लिंक फाउंडेशन द्वारा आचार्य विनोबा भावे शिक्षक सहायक कार्यक्रम का प्रशिक्षण जिले के सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी, बी आर सीएसीएसी एवं शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया।
विनोबा ऐप के प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शासन द्वारा शिक्षकों की कार्य कुशलता, निपुणता में पैनापन, शिक्षकों और छात्रों की दैनिक उपस्थिति भरना आदि के लिए विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण आयोजित किया गया। ओपन लिंक फाउंडेशन के सीईओ विश्वजीत ने कहा कि विनोबा एप के माध्यम से नवाचारी गतिविधियों को बढ़ावा देने का प्रयास किया जा रहा है। शिक्षा में नवाचार लाने, शिक्षकों के कार्य को सुविधाजनक बनाने, शैक्षिक कार्यों तथा शिक्षकों की नई गतिविधियों को साझा करने और शिक्षकों को शैक्षिक सहायता प्राप्त करना है।
सीईओ जिला पंचायत श्री जितेंद्र यादव ने कहा कि विनोबा ऐप के माध्यम से शिक्षकों को अकादमिक प्रबंधन में सहायता मिलेगी साथ ही इससे जिले की शिक्षा व्यवस्था और एडवांस होगी। एपीसी भुवनेश्वर पटेल ने कहा शिक्षकों के काम को सरल बनाकर और उनका समय बचाकर सीखने के परिणामों में बड़े पैमाने पर सुधार हासिल किया जा सकता शिक्षकों की शिक्षण व्यवस्था बेहतर हो इसका ध्यान रखा जाएगा। प्रशिक्षण कार्यक्रम में ओपन लिंक फाउंडेशन की तरफ से जितेंद्र सिंह डिवीजऩ मैनेजर, अजहर शेख प्रोग्राम मैनेजर द्वारा 147 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षित किया गया है। प्रशिक्षण के दौरान डीएमसी नरेंद्र चौधरी, एपीसी भूपेंद्र पटेल के साथ सभी ब्लॉक के बीईओ, एबीईओ, बीआरसी उपस्थित रहे।