जशपुर/कुनकुरी। बढ़ती ठंड को देखते हुए जिले में स्कूली बच्चों को स्वेटर बांटने का सिलसिला जारी है. मंगलवार को कुनकुरी ब्लॉक के प्राथमिक शाला खारीझरिया के बच्चों को स्वेटर का वितरण किया गया. संस्था की प्रधान पाठिका ममता कायता के प्रयास से कुनकुरी के युवा समाजसेवी विनीत जिंदल ने स्वेटर वितरण करते हुए बच्चों से रूबरू हुए. इस अवसर पर संस्था प्रमुख ममता कायता ने बच्चों को स्वच्छता के संबंध मे जानकारी देते हुए बताया की स्वच्छ रहना ही हमारे स्वस्थ रहने की निशानी है. साथ ही स्कूली बच्चों को नियमित स्कूल आने के लिये प्रेरित की और परीक्षा में प्रथम आने वाले छात्र छात्राओं को पुरस्कृत करने की बात कही। कार्यक्रम में संस्था की शिक्षिका तरसिला एक्का, शीतल तिर्की, आभा एक्का व शाला समिति के सदस्य समेत बड़ी संख्या में अभिभावक शामिल रहे।