बिलासपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश द्वारा आज कोरबा-गेवरा रेल परिक्षेत्र का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण की शुरुआत में महाप्रबंधक ने बिलासपुर से कोरबा रेलखंड का विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण किया। कोरबा स्टेशन पर उन्होने अमृत भारत स्टेशन योजना के चल रहे विकास कार्यों की प्रगति का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। महाप्रबंधक ने कोरबा स्टेशन पर संयुक्त क्रू लॉबी और अन्य सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। उन्होंने यात्रियों के लिए बेहतर सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण के अगले चरण में, श्री तरुण प्रकाश ने कुसमुंडा साइलो लोडिंग सिस्टम का जायजा लिया और कुसमुंडा यार्ड का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने यार्ड की कार्यक्षमता बढ़ाने और संचालन में बढ़ोत्तरी के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
इसके बाद महाप्रबंधक ने गेवरा कोल माइंस का दौरा कर वहां की स्थिति का आकलन किया। उन्होंने इस क्षेत्र में रेलवे द्वारा कोयला परिवहन की प्रक्रिया को और अधिक कुशल बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों के साथ विस्तृत चर्चा की। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने रेलवे अधिकारियों से कहा कि हमारे सभी संसाधनों को दुरुस्त रखना है, ताकि हम देश की आर्थिक प्रगति में अपना अधिक से अधिक योगदान दे सकें। महाप्रबंधक के इस निरीक्षण दौरे से रेलवे के संचालन और यात्री सेवाओं में सुधार के साथ-साथ रेलवे परिसंपत्तियों का उचित उपयोग सुनिश्चित होगा।
महाप्रबंधक ने कोरबा स्टेशन व रेल परिक्षेत्र का किया निरीक्षण
हमारे सभी संसाधनों को दुरुस्त रखना है, ताकि हम देश की आर्थिक प्रगति में अपना अधिक से अधिक योगदान दे सकें : महाप्रबंधक
