खरसिया। जिला कलेक्टर कार्तिकेय गोयल के निर्देश एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़ जितेंदर यादव के मार्गदर्शन में सम्पूर्ण जिले में अधिक से अधिक छात्रों एवं अभिभावकों का परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम हेतु पोर्टल पर पंजीयन कराया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए इस बार छत्तीसगढ़ से रिकॉर्ड 19 लाख बच्चों का पंजीयन पोर्टल पर हुआ है। इसके अलावा बड़ी संख्या में शिक्षकों एवं पालकों ने पंजीयन कराया है। इस साल अलग-अलग थीम पर चर्चा के लिए बच्चों का चयन किया गया है। स्पोर्ट्स से जुड़े विषय पर कार्यक्रम के लिए पीएमश्री स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ठ अंग्रेजी माध्यम विद्यालय खरसिया के स्वास्तिक दर्शन का चयन किया गया है। परीक्षा के भय को दूर करने तथा परीक्षा से जुड़ी समस्याओं के समाधान को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हर साल बच्चों से रुबरु होते हैं। इस कार्यक्रम के लिए न केवल बच्चों बल्कि शिक्षकों और पालकों को भी श्रेष्ठ सवालों के माध्यम से शामिल किया जाता है। इस बार छत्तीसगढ़ ने पंजीयन के मामले में रिकॉर्ड बनाया है। प्रदेश के 19 लाख से भी अधिक बच्चों का पंजीयन परीक्षा पे चर्चा के लिए हुआ है। इसके अलावा 1 लाख 1 हजार 934 शिक्षक तथा 18 हजार 427 पालकों ने पंजीयन कराया है। इस तरह कुल 20 लाख 20 हजार 656 पंजीयन छत्तीसगढ़ से हुए हैं। छत्तीसगढ़ में टारगेट से 185 फीसदी ज्यादा पंजीयन हुए हैं। चयनित बच्चों ने स्पोर्ट्स से जुड़े सवाल भी पूछे गये थे। ऐसे में स्वास्तिक दर्शन ने सवाल पूछा कि- सर आप खेल को बहुत प्रोत्साहित करते हैं, परंतु कुछ खेल काफी महंगे होते हैं। क्या ऐसी कोई योजना नहीं है कि स्थानीय या उससे ऊपर के खिलाडिय़ों को खेल के महंगे उपकरण खरीदने में मदद हो सके? उल्लेखनीय है कि दिल्ली में स्पोर्ट्स से जुड़े विषयों पर चर्चा के लिए यह कार्यक्रम होगा। इसके लिए छत्तीसगढ़ से 3 बच्चों सार्थक जैन राजनांदगांव, स्वास्तिक दर्शन रायगढ़ एवं रामशंकर राम जशपुर का चयन किया गया है। इसी तरह अन्य थीम के लिए भी बच्चे चयनित किए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर के.व्ही. रॉव एवं जिला मिशन समन्वयक एंन.के.चौधरी ने विद्यालय में उपस्थित होकर परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए चयनित होने पर छात्र स्वास्तिक दर्शन को बधाई दी एवं दिल्ली रवाना कराने के लिए आवश्यक प्रबंध किए।