रायगढ़। छेरछेरा त्यौहार मनाकर अपने घर बाइक से लौट रहे दंपत्ति को एक तेज रफ्तार ट्रेलर चालक ने अपनी चपेट में ले लिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। घटना की सूचना पर पुलिस ने अस्पताल में भर्ती कराते हुए मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भूपदेवपुर थाना क्षेत्र के कोड़तराई निवासी घसिया साहू अपनी पत्नी भूरी बाई साहू के साथ सोमवार को छेरछेरा त्यौहार मनाने के लिए बाइक से पुसौर गया हुआ था, जहां रात में रुकने के बाद मंगलवार को शाम को दोनों अपने घर लौट रहे थे। इस दौरान शाम करीब पांच बजे के आसपास छातामुड़ा चौक के पास पहुंचने वाले थे कि रायगढ़ की ओर से चंद्रपुर की तरफ जा रही ट्रेलर क्रमांक सीजी-13 एवाई 2085 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए इनकी बाइक को सामने से ठोकर मार दिया, इस हादसे में बाइक ट्रेलर के सामने फंस गया, साथ ही इसके छटके से पति-पत्नी दोनों दूर जाकर गिर गए, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना होते ही मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ लग गई और दुर्घटनाकारित ट्रेलर को लोगों ने घेर लिया, जिससे चालक व वाहन दोनों पकड़ा गई। ऐसे में लोगों ने इसकी सूचना जुटमिल पुलिस को दिया, जिससे पुलिस द्वारा दोनों को उपचार के लिए मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है, साथ ही आरोपी चालक को थाना लाया गया है। वहीं पुलिस का कहना है कि इस हादसे में दोनों का पैर टूट गया है, जिससे आरोपी चालक के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया गया है।
वाहनों की लग गई थी कतार
दुर्घटना के बाद सडक़ के दोनों तरफ वाहनों की कतार लग गई थी। ऐसे में पुलिस ने दुर्घटनाकारित वाहन को साइड कराते हुए करीब आधा घंटा तक कड़ी मशकक्त के बाद यातायात को बहाल कराया गया, वहीं बताया जा रहा है कि शाम को नो-एंट्री खुलने के कारण भारी वाहनों की लंबी कतार लग गई थी। ऐसे में स्थानीय लोगों का कहना था कि इस चौक में हर हमेशा भारी वाहनों की रेलमपेल लगे रहता है, ऐसे में यहां यातायात पुलिस की तैनाती नहीं होने के कारण हर हमेशा हादसे रहते रहता है।
ट्रेलर की ठोकर से बाइक सवार पति-पत्नी घायल
दोनों का मेकाहारा में चल रहा उपचार
