रायगढ़। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुसपुन्नी वॉलीबॉल प्रतियोगिता 2025 का ग्राम लोहरसिंह में बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। यहां सन् 1967 से लगातार प्रति वर्ष पुसपुन्नी ‘छेरछेरा’ के उपलक्ष में वालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन होता आ रहा है जिसमे गांव के ही खिलाड़ी सीनियर-जुनियर सभी वर्ग के खिलाड़ी भाग लेते हैं। जिले के पुसौर ब्लाक के ग्राम लोहरसिंह को वॉलीबाल का गड़ माना जाता है।
इस गांव के वॉलीबॉल में लगभग 150 नेशनल खेल चुके हैं और कई खिलाड़ी सरकारी और गैर सरकारी संस्था के अपनी सेवाएं दे रहे है। इस साल पुसपुन्नी वॉलीबॉल में गांव के ही 6टीमों ने भाग लिया गया था, जिसमें सभी मैच लीग पद्धति से खेला गया, सभी मैच बहुत ही रोमांचक रहा।
प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार चेकांत प्रभात की टीम मिली और द्वतीय पुरस्कार लक्ष्मी-ओमकार की टीम रही वहीं तृतीय पुरस्कार जितेंद्र-खीरसागर की टीम को प्राप्त हुआ। साथ ही चौथा विजेता टीम दिनेश-गोलू व पांचवा अभिनव-सावन, छटवां सुरेश-सूरज की टीम रहा। इसी तरह सभी टीम को पुरस्कृत कर मैच का समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. जितेंद्र नायक के द्वारा सभी टीमों को पुरस्कार दिया गया। इस दौरान गांव के सभी छोटे बड़े-खिलाडी मौजूद रहे। कार्यक्रम में डॉ. जितेंद्र नायक, डोल नायक, दिलीप सारथी, मानुराम गुप्ता, जीवन नायक, भोजराम नायक, कामता गुप्ता, ठाकुर गुप्ता, प्रेम नायक, मोरधज गुप्ता, कृपासिंधु नायक एवं गांव के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। मैच को सफल बनाने में गांव के कार्यकर्ता खिरसागार गुप्ता, सरोज, संजू, दुस्यांत, बिनित, गोलू, जितेंद्र, सूरज, तुलसी, योगेंद, अशोक, सुमित, चंद्र, अनिल, प्रभात, उमा, नरेश, दुर्गा, रूपेश, खगेस्वर, प्रिंस, लोकेश, विष्णु, सावन, पुस्पेंद्र, अमित, चेकान्त, निराकार एवं ग्रामवासियों का विशेष योगदान रहा।
लोहरसिंह में पुसपुन्नी वॉलीबॉल प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
1967 से लगातार प्रति वर्ष ‘छेरछेरा’ पर होता है आयोजन
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2025/01/loharsingh.jpg)