रायगढ़। कांग्रेस ने देर रात छत्तीसगढ़ में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की घोषणा कर दी है. कांग्रेस पार्टी की पहली सूची में तीन जिलों के नए जिलाध्यक्षों की नियुक्ति की गई है. यह नियुक्तियां रायगढ़, मुंगेली और बस्तर (ग्रामीण) जिले में की गई है। जिसमें रायगढ़ से जिला कांग्रेस अध्यक्ष (ग्रामीण), मुंगेली से घनश्याम वर्मा व बस्तर ग्रामीण से प्रेम शंकर शुक्ला को नया अध्यक्ष बनाया गया है। उक्त नियुक्ति आदेश आल इंडिया कांग्रेस एआईसीसी के जनरल सेके्रटरी केसी वेणुुगोपाल ने जारी की है। सूत्रों की मानें तो रायगढ़ जिले का विभाजन होने के बाद यह पद काफी दिनों से रिक्त था, क्योंकि पूर्व अध्यक्ष अरुण मालाकार रायगढ़ व सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले की कमान संभाले हुए थे, जिससे संगठन के कार्य सुचारू रूप से होने में काफी दिक्कतें आ रही थी। माना जा रहा है कि यही कारण था कि नगेंद्र नेगी को जिला कांग्रेस अध्यक्ष ग्रामीण की कमान सौंपी गई है। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि नगेंद्र नेगी पूर्व में भी जिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष की कमान संभाल चुके हैं और उनका कार्यकाल संगठन को लेकर काफी सराहनीय रहा है, यही कारण है कि उन्हें पुन: इस पद से नवाजा गया है।
नगेंद्र नेगी बने जिला कांग्रेस (ग्रामीण) के नए अध्यक्ष
![lochan Gupta](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2023/11/lochan-150x150.jpg)
By
lochan Gupta
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2025/01/nagendra.jpg)