रायगढ़। जिले में खेल और युवा गतिविधियों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से रायगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन का गठन कर छत्तीसगढ़ सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973 ( क्रमांक 44 सन् 1973) के अधीन पंजीयन कराया गया है, जिसकी क्रमांक संख्या 122202461050 है।
इस एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चयन सर्वसम्मति से किया गया, जिसमें शहर के युवा समाजसेवी व कई सामाजिक, धार्मिक व खेल संगठन से जुड़े महावीर अग्रवाल को संरक्षक बनाया गया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष सहज अग्रवाल, महासचिव विकास कुमार श्रीवास, कोषाध्यक्ष पूजा श्रीवास, उपाध्यक्ष राजेश शर्मा व साकेत पांडे चुने गए हैं। विशेष सदस्यों में हितेन साहू व उमेश कुमार शामिल किए गए हैं।
महासचिव विकास श्रीवास ने बताया कि एसोसिएशन का मुख्य उद्देश्य रोलर स्केटिंग को जिले में प्रोत्साहित करना और युवा प्रतिभाओं को राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अवसर प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि जिले में रोलर स्केटिंग की संभावनाएं बहुत अधिक हैं, और इसके माध्यम से युवा पीढ़ी को शारीरिक फिटनेस, टीमवर्क और अनुशासन सिखाया जा सकता है।
रायगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन के संरक्षक महावीर अग्रवाल का योगदान विशेष रूप से उल्लेखनीय है। वे खेल और युवा विकास के क्षेत्र में अपने अद्वितीय दृष्टिकोण और अनुभव के लिए जाने जाते हैं। श्री अग्रवाल ने हमेशा जिले में खेल गतिविधियों को प्रोत्साहन देने और युवाओं को सही दिशा में मार्गदर्शन प्रदान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। उनका मानना है कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ावा देता है, बल्कि युवाओं में आत्मविश्वास और अनुशासन भी विकसित करता है। उनकी प्रेरणा और समर्थन से एसोसिएशन को अपने उद्देश्यों को पूरा करने में एक नई ऊर्जा मिली है। रायगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन की यह पहल जिले के युवाओं को एक नया मंच और अवसर प्रदान करेगी, जिससे वे अपनी प्रतिभा को निखार सकते हैं और रोलर स्केटिंग खेल में उत्कृष्टता प्राप्त कर सकते हैं।
रायगढ़ रोलर स्केटिंग एसोसिएशन का गठन
महावीर अग्रवाल संरक्षक, सहज अग्रवाल अध्यक्ष व विकास श्रीवास महासचिव बने
