रायगढ़। ऑल इंडिया सर्विस आर्गनाइजेशन, राष्ट्रीय तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सेवा कार्य कर रही, महत्वपूर्ण इकाई अभिभाज्य मध्य प्रदेश तथा छत्तीसगढ़ की ष्ठद्बह्यह्लह्म्द्बष्ह्ल ष्टरू-1स््ररू्रष्ठ्र प्रथम कैबिनेट और शपथ ग्रहण समारोह दिव्यम विगत 10 जनवरी को रायगढ़ शहर के होटल अंश में भव्यता से किया गया। सदस्यों ने बताया कि इस भव्य कार्यक्रम में रायगढ़ से प्रथम बार बेहद मृदुभाषी लीनेस अनिता कपूर को डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट बनाया गया व इनको डिस्ट्रिक्ट की बागडोर सौंपी गयी। इनके लीडर शीप में पूरे डिस्ट्रिक्ट के 60 क्लब्स सेवा कार्य करेंगें। वहीं इन्होंने अपने प्रोजेक्ट का नाम रेनबो रखा है व स्लोगन ‘नव प्रयास नव इतिहास है।
रेनबो प्रोजेक्ट का आशय
डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट श्रीमती अनिता कपूर ने बताया कि रेनबो प्रोजेक्ट का आशय वृद्ध जनों का सम्मान, स्वास्थ्य एवं सदस्यता वृद्धि के प्रति जागरूकता, शिक्षा का आरोपण एवं क्लब विस्तार राष्ट्र प्रथम, पर्यावरण के प्रति जागरूक होना, भोजन राहत के लिए विकल्प चुनें, महिला व युवा सशक्तिकरण के लिए प्रयास किया जाएगा। वहीं डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट ने इन विषयों पर प्राथमिकता दी है। तथा वार्षिक कैलेंडर के अनुसार सेवा गतिविधियां संचालित होगीं। इसके अलावा डिस्ट्रिक्ट के सभी चेयरपर्सन अपने अपने विषयों पर भी कार्य करेंगें। संस्कारधानी रायगढ़ के अंश होटल के सभागार में मुख्य अतिथि मल्टीपल अध्यक्ष लीनेस सुमन सिंह,शपथ अधिकारी चार्टर अध्यक्ष लीनेस अंजु कटारे के साथ विशेष अतिथि के रूप मे वीणा अग्रवाल पूर्व डिस्ट्रिक्ट दीपा घई, कैबिनेट चीफ एडवाइजर शोभा खाखरिया एडवाइजर उषा अरोड़ा, एडवाइजर विभा भूटानी वाइस प्रेसिडेंट लीनेस रश्मि अग्रवाल, लीनेस अंजना सिंह ठाकुर लीनेस मृदुला रोजिन्दर,मीरा पासवान, मालापाल के आथित्य में दो सत्र में रखा गया जिसमें मध्य प्रदेश एंव छत्तीसगढ़ के लीनेस सदस्यों ने सहभागिता की।
आयोजन को मिली भव्यता
सदस्यों ने बताया कि इन्द्रधनुषी छटा में नव प्रयास-नव इतिहास के स्लोगन के साथ सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत कर मंचस्थ कर भारत माता के तैल चित्र में दीप प्रज्ज्वलित कर सभा प्रारंभ की घोषणा डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट के द्वारा किया गया लीनेस प्रार्थना लीनेस रीता श्रीवास्तव ने गाया ध्वज वंदना लीनेस अल्का जैन ने पढ़ा तद्उपरान्त विश्व शांति के लिये दो मिनट का मोन रख राष्ट्रगान किया रायगढ़ क्लब के बहनों द्वारा स्वागत गीत एवं स्वागत नृत्य बच्चों के द्वारा प्रस्तुत किया गया।मंचस्थ आथित्यो के उद्बबोधन के बाद शपथ अधिकारी चार्टर अध्यक्ष लीनेस अंजु कटारे जी ने सभी डिस्ट्रिक्ट के पदाधिकारियों चेयरपर्सन, माइक्रो चेयरपर्सन, सचिव, सहसचिव, प्रोजेक्ट प्रमोटर, किचन कैबिनेट, एरिया आफिसर, एरिया सचिव, डिस्ट्रिक्ट प्रेसीडेन्ट को बारी -बारी उनके दायित्व एवं कर्तव्यों की जानकारी देते हुए पंचतत्व अग्नि,जल, वायु, पृथ्वी,आकाश को साक्षी मानकर शपथ दिलायी एवं सभी आथित्यो को डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेन्ट ने स्मृति चिन्ह भेंट कर प्रथम सत्र का सामापन लंच के साथ हुआ। वहीं दूसरा सत्र मे पूर्व डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट चित्रलेखा चंदेल जी, जया सूर जी, सुधा साओ जी ने भी मंचासीन करवाया गया और आथित्यो के मंचासन के साथ एरिया आफिसर के उद्बबोधन के साथ हुआ सभी ने अपने अपने एरिया के क्लबो की जानकारी देते हुए कहा कि सदैव असाहय पीडि़त मानव एवं जरूरत मंदों की सेवा के लिये तत्पर रहेंगे और डिस्ट्रिक्ट का नाम करेंगे लीनेस सोनाली ओस्तवाल ने अध्यक्ष, सचिव, सहसचिव, कोषाध्यक्ष, सह कोषाध्यक्ष का शपथ शायराना अंदाज में उनके जिम्मेदारी को बताते हुए कराया सभी ने सदस्य वृद्धि की बात कही सुन्दर मंच संचालन लीनेस अनुषा कातोरे ने किया व आभार प्रकट लीनेस संगीता शर्मा ने किया अंत में पूर्व मल्टीपल प्रेसिडेंट व पूर्व डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंटस का सम्मान चुन्नी माला व स्मृतिचिन्ह से किया गया।वहीं दस बच्चो को स्वागत डांस हेतु मोम?टो द्वारा सम्मानित किया गया। दस लोगों को टॉप टेन ड्यूस देने हेतू सम्मान किया गया सभी एरिया ऑफिसर का सम्मान गिफ्ट व माला पहनाकर किया गया। सभी एरिया एडवाईजर का सम्मान एक्सक्यूटिव आफिसर्स का सम्मान किया गया व सभी ने हाई टी ले कार्य क्रम का समापन किया।