धरमजयगढ़। केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में शामिल प्रधानमंत्री आवास योजना आम जनता के लिए वरदान साबित हो रही है। सेंटर और प्रदेश में सत्तासीन भाजपा सरकार के नेतृत्व में देश भर के करोड़ों जरूरतमंद लोग प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हुए हैं। इस योजना के तहत द्वित्तीय चरण पर द्रुत गति से क्रियान्वयन को लेकर सरकार द्वारा अतिरिक्त सहायता प्रदान की जा रही है। इस योजना के तहत शहरी क्षेत्र के लिए पात्र हितग्राहियों को प्रति इकाई ढाई लाख रुपए तक की सब्सिडी दी जा रही है। सरकार द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 चरण लागू की गई है। जिसमें पात्रता अनुसार सभी लोगों को आवास मुहैया कराया जाना पहली प्राथमिकता है। छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी बीजेपी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी पात्र लोगों को आवास उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। इस सिलसिले में प्रदेश के रायगढ़ जिला अंतर्गत आने वाले शहरी क्षेत्र धरमजयगढ़ नगर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के क्रियान्वयन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। 25 जून 2015 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री आवास योजना का उद्घाटन किया था। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के समुचित क्रियान्वयन के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी भरत लाल साहू द्वारा सराहनीय कवायद की जा रही है। सरकार की मंशा के अनुरूप पीएम आवास योजना की प्रगति को लेकर धरमजयगढ़ नगर पंचायत सीएमओ भरत लाल साहू लगातार जमीनी स्तर पर अपडेट ले रहे हैं। सिर्फ यही नहीं, मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रत्येक आवास की फिजिकल वेरिफिकेशन स्वयं कर रहे हैं।
योजना के तहत 1695 आवास स्वीकृत, टारगेट लगभग पूर्ण – सीएमओ धरमजयगढ़
रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति को लेकर धरमजयगढ़ मुख्य नगर पालिका अधिकारी भरत लाल साहू ने कहा कि शहरी इलाके में सभी पात्र हितग्राहियों को पीएम आवास योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है, जिससे सभी लोगों के ख़ुद के घर का सपना साकार हो रहा है। अधिकारी ने बताया कि धरमजयगढ़ नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कुल 1695 आवास स्वीकृत हुए हैं। जिनमें से 1390 आवास का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि शेष पीएम आवास का निर्माण प्रगतिरत है। सीएमओ ने बताया कि वे ख़ुद मौके पर पहुंच कर प्रगतिरत आवासों का प्रतिदिन भौतिक सत्यापन कर रहे हैं और संबंधित हितग्राहियों के खाते में पीएफएमएस के माध्यम से आवास की राशि सीधे अंतरित की जा रही है। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य प्राप्ति की ओर अग्रसर हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी भरत लाल साहू ने बताया कि पीएम आवास योजना 2.0 के रैपिड सर्वे में 616 हितग्राहियों का ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण किया गया है और बाकी सभी पात्र हितग्राहियों के पीएम आवास का फॉर्म भरने का कार्य जारी है। अधिकारी ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी पात्र व्यक्ति पीएम आवास योजना का लाभ उठाने से वंचित न हो।
सीएमओ बी एल साहू के पदस्थ होने के बाद बदली तस्वीर
धरमजयगढ़ नगर पंचायत के सीएमओ भरत लाल साहू के पदस्थ होने के बाद से पीएम आवास योजना की प्रगति आशा अनुरूप रही है। केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा संचालित पीएम आवास योजना के इस सफलता के लिए स्थानीय जनता द्वारा अधिकारी की सक्रिय कार्यशैली को विशेष रूप से श्रेय दिया जा रहा है। धरमजयगढ़ सीएमओ भरत लाल साहू प्रतिदिन अहले सुबह स्थानीय वार्डों के निरीक्षण में लग जाते हैं। इस दौरान उनके द्वारा पीएम आवास योजना के तहत बन रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की जाती है। स्थानीय जानकारों का कहना है कि धरमजयगढ़ सीएमओ पीएम आवास योजना को लेकर जिस तरह से सकारात्मक पहल कर रहे हैं, उससे जल्द ही निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति कर ली जाएगी। इस योजना के तहत विशेष वर्ग, विधवा और दिव्यांग जनों सहित अन्य लोगों को सुविधाएं देने की प्राथमिकताएं तय की गई हैं। जिसके अनुसार स्थानीय लोगों को आवास योजना का लाभ प्रदान किया जा रहा है।