धरमजयगढ़। जिले के कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले एक गांव में कथित तौर पर जमीन विवाद को लेकर भतीजा बहुओं ने मिलकर अपने वृद्ध चाचा ससुर की पिटाई कर दी। इस केस में घायल वृद्ध के मुलाहिजा रिपोर्ट में चोट को गंभीर बताया गया है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी महिलाओं के खिलाफ बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर आगे की पड़ताल शुरू कर दी है। कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम सलका में यह मामला सामने आया है।
इस मामले में दर्ज पुलिस एफआईआर के अनुसार आहत गवाहों के कथन पर पाया गया कि आवेदक लोग चार भाई है, चारों भाईयों में आपनी जमीन बंटवारा हो गया है। लेकिन उनका पर्चा पट्टा अलग नही हुआ है। जिस पर प्रार्थी के बड़े भाई लालाराम लकडा के बहू सरिता एवं ज्योति जमीन बंटवारा की बात को लेकर हमेशा झगडा विवाद करते रहते हैं।
बीते दिनांक 9 जनवरी को सुबह के समय आवेदक खेत तरफ जाने के लिये घर से बाहर आंगन में निकला था। उसी समय सुबह करीब 10 बजे आवेदक की भतीजा बहू सरिता बाई लकडा एवं ज्योति लकडा दोनों मिलकर आवेदक को जमीन बंटवारा की बात को लेकर बांस के डंडा से मारपीट करने लगे। इस मारपीट में आहत को चोटें आईं हैं,आहत के आयी चोट का डाक्टरी मुलाहिजा कराया गया।
चिकित्सा अधिकारी के मुलाहिजा रिपोर्ट में राय दिये जाने पर आहत का एक्स रे टेस्ट कराया गया। इस रिपोर्ट में आहत के आयी चोंट को गंभीर चोट होना लेख किया गया है। जिसके कारण आरोपी ज्योति लकडा, सरिता बाई लकडा का कृत्य अपराध धारा 296, 351(2), 117(2) व धारा 3(5) बीएनएस का घटित करना पाये जाने से कापू थाना में अपराध पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया गया है।