रायगढ़। केलो उद्धार समिति छत्तीसगढ़ सामाजिक मंच द्वारा प्रति वर्ष की भांति इस साल भी 14 जनवरी मकर संक्रांति के दिन केलो महाआरती ,भजन संध्या एवं भव्य मेला का आयोजन किया गया है।
केलो उद्धार समिति छत्तीसगढ़ सामाजिक मंच के द्वारा पिछले कई वर्षो से राजापारा समलेश्वरी घाट पर प्रतिवर्ष 14 जनवरी मकर सक्रांति के दिन भव्य रूप से केलो महाआरती का आयोजन किया जाता रहा है। पिछले कुछ वर्षो के दौरान आसपास क्षेत्र के दर्जन वार्डो के रहवासियों के द्वारा इस मेला तथा भजन संध्या के साथ-साथ केलो महाआरती में शिरकत करने के कारण यह आयोजन अब भव्य रूप लेने लगा है और महाआरती के दौरान केलो नदी के घाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालु महाआरती करने के लिये जुटते हैं। इस वर्ष आयोजन का समय संध्या 6 बजे रखा गया है। आयोजन समिति के संयोजक व नगर निगम के सभापति जयंत ठेठवार तथा समिति के पदाधिकारियों ने शहरवासियों से इस केलो मैया की महाआरती में शामिल होनें के लिये शहरवासियों से विनम्र अपील की है।