रायगढ़. केवाईसी करने दूसरे के घर जाना एक शख्स को उस वक्त महंगा पड़ गया जब एक युवक ने डंडे से पीट-पीटकर उसे लहुलूहान कर दिया। पीडि़त युवक के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार खरसिया थाना क्षेत्र के ग्राम गोरपार निवासी महेत्तर गुप्ता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसका छोटा भाई घसिया राम गुप्ता केवाईसी करने का काम करता है। शनिवार को उसका छोटा भाई केवाईसी करने खडग़ांव गया हुआ था। इस बीच शाम करीब पौने 8 बजे उसकी मां ने उसे बताया कि घसियाराम लहुलूहान हालत में खाट में पड़ा है और ठीक से बातचीत भी नहीं कर पा रहा था।
जिससे घरेलू दवाई खिलाने के बाद घसियाराम ने बताया कि जब वह केवाईसी करने खडग़ांव निवासी शांत कुमार राठिया के घर पहुंचा था, जिससे शांत कुमार ने मेरे घर क्यों आये हो कहते हुए गाली गलौज करते हुए डंडे से उसके पैर में ताबड़तोड़ हमला कर दिया। जिससे आसपस के लोगों ने उसे घसियाराम को घर तक पहुंचाया है। ऐसे में पीडि़त युवक के बड़े भाई की रिपोर्ट पर खरसिया पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ धारा 296,351(3),115(2) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में ले लिया है।
केवाईसी करने गए युवक की डंडे से पीटाई
