रायगढ़। एक युवक ने अपनी पत्नी पर चरित्र शंका करते हुए हमेशा गाली-गलौच व मारपीट करता था, जिससे परेशान होकर कीटनाशक का सेवन कर खुदकुशी के मामले में परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपी पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का अपराध दर्ज किया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार कापू थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुर निवासी दयाराम यादव ने थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी मझली लडकी बबली यादव का फरवरी 2024 में रामकुमार यादव निवासी जगालमहुआ से प्रेम विवाह हुआ था।
शादी में परिजनों के द्वारा अपने हैसियत के हिसाब से पलंग, आलमारी, कपड़ा के अलावा अन्य सामान दिये थे। शादी के करीब 5-6 माह तक बेटी दमाद दोनों ठीक रहे इसके पश्चात दमाद रामकुमार यादव द्वारा उसकी बेटी बबली यादव के चरित्र पर शंका करते हुए गाली-गलौज एवं मारपीट शुरू कर दिया, जिससे परेशान होकर बबली कई बार भाग कर अपने मायके भी आ जाती थी और आपबीती बताती थी। ऐसे में फिर अगस्त माह में भी बबली मायके पहुंच गई, जिससे गांव के सरपंच, उपसरपंच ने बबली को समझाकर अगस्त माह में फिरसे उसके ससुराल भेजा, लेकिन इसके बावजूद राजकुमार उसके चरित्र पर शंका करते हुए मारपीट करता था। साथ ही उसके द्वारा लाए गए दहेज के सामान को भी रामकुमार ने आग के हवाल कर दिया था। इस घटना से परेशान होकर बबली ने विगत आठ दिसंबर की सुबह खुदकुशी की नियत से कीटनाशक का सेवन कर ली, जिससे तबीयत बिगडऩे पर रामकुमार ने उसके परिजनों को सूचना दिया कि बबली की तबीयत खराब है, अगर इसको कुछ होता है तो इसका जिम्मेदार तुम लोग ही रहोगे।
ऐसे में परिजनों द्वारा बबली को उपचार के लिए अस्पताल ले जाने के लिए कहा गया तो रामकुमार अपनी पत्नी को उपचार नहीं कराया और घर में ही रखा रहा, ऐसे में बबली के परिजन 10 दिसंबर को उसके ससुराल ग्राम जगालमहुआ पहुंचे तो बबली की तबीयत काफी नाजूक हो गई थी, जिसे उपचार के लिए कापू सिविल अस्पताल लेकर जा रहे थे, लेकिन ग्राम बंधनुपर के पास पहुंचे थे कि सुबह करीब 3 बजे उसकी मौत हो गई। ऐसे में परिजनों ने उसके शव को गांव लेकर पहुंचे और उसका कफन-दफन कर दिया।
ऐसे में मृतिका के बबली यादव के परिजनों ने इसकी रिपोर्ट कापू थाना में किया है, जिससे कापू पुलिस ने मर्ग जांच उपरांत महिला के पति राजकुमार यादव के खिलाफ आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरित करने के अपराध में धारा 108 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।