पखांजुर। 47 बटालियन बीएसएफ के द्वारा पंखाजूर क्षेत्र के दूर-दराज व नक्सल प्रभावित इलाकों के 20 आदिवासी छात्र-छात्राओं को 16 वा आदिवासी युवा आदान – प्रदान कार्यक्रम के तहत 11 जनवरी 2025 को 47 बटालियन बीएसएफ कैंप पखांजूर से पुणे ( महाराष्ट्र) भ्रमण के लिए रवाना किया गया। इस अवसर पर श्री वी एन गांगोली, कंमाडेट, 47 बटालियन के द्वारा भ्रमण पर जाने वाले छात्र-छात्राओं से बातचीत की एवं बताया कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र से बाहर भ्रमण कर इन युवाओ को बाहरी स्थानों के आधुनिक विकास, आर्थिक विकास, संस्कृति कला व पहनावा के बारे में जानने का अवसर प्राप्त होगा साथ ही आगे भी 10 लडक़े और 10 लड़कियों के समूह को देश के 03 अन्य राज्यों में आने वाले दिनों में भेजा जाएगा।
ज्ञात हो कि इससे पहले भी दिनांक 01 जनवरी 2025 को 47 बटालियन बीएसएफ के द्वारा इस क्षेत्र के 20 आदिवासी युवाओं को भ्रमण के लिए लखनऊ रवाना किया गया था जो कि दिनांक 11 जनवरी 2025 को भ्रमण के उपरांत पखांजूर कैंप पहुंचे। युवाओं के द्वारा भ्रमण के दौरान मिलने वाले अनुभव को साझा किया और बताया कि भ्रमण के दौरान उन्हें मुख्यमंत्री आवास, लखनऊ में जाने और श्री योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री जी से मिलने और उनके साथ ग्रुप फ़ोटो का मौका मिला साथ ही भव्य राम मंदिर, अयोध्या में श्री राम जी के दर्शन करने का सौभाग्य भी प्राप्त हुआ। इस भ्रमण का उद्देश्य दूर-दराज व नक्सल प्रभावित इलाके में रहनें वाले आदिवासी युवाओं का मार्गदर्शन करने और साथ ही उनको सशक्तिकरण करना है ताकि उनके व्यक्तित्व और कौशल का विकाश हो सके। इस अवसर पर भ्रमण पर जाने वाले एवं भ्रमण से आने वाले युवा काफी खुश और उत्साहित दिखे।