खरसिया। नगर की धन्य धरा पर श्री श्याम कुटुम्ब द्वारा पांच दिवसीय श्री श्याम गुणगान महोत्सव के तृतीय दिवस 11 जनवरी को शाम 05 बजे से राहुल वैष्णवी कला मंच, मुरादाबाद द्वारा भगवान की लालओं का जिवंत झाकियो के माध्यम से दर्शको को भाव विभोर कर दिया। तृतीय दिवस बाबा श्याम का आकर्षित श्रृंगार फूलों से किया गया था। तृतीय दिवस महोत्सव स्थल पर बाबा का भव्य दरबार बाबा श्याम, गणेश जी, वीर बजरंग बली एवं शंकर जी की पूजन जजमान विनोद अग्रवाल ए.आर., रमेश अग्रवाल वकील, पप्पू अग्रवाल मदनपुर, संदीप बरेलिया, द्वारा बाबा श्याम की विधी विधान से पूजन कर अखण्ड ज्योत प्रज्जवलीत की गयी। भगवान की लीलाओं में संस्था द्वारा 51 जजमानों को विशेष व्यवस्था बैठने की की गयी। तृतीय दिवस नरेश अग्रवाल ऐडू, नरेश अग्रवाल जय अम्बे द्वारा बाबा श्याम को सवामणी का भोग लगाकर भक्तों के बिच संस्था द्वारा वितरण किया गया। सभी जजमानों एवं आये हुए भक्तों ने बाबा की ज्योत लेकर बाबा श्याम से अपनी अर्जी अर्पण कर बाबा श्याम के चरणें में मत्थ टेका। तत्तपशत बाबा श्याम की आरती कर भगवान की लीलाओं का मंचन प्रारंभ किया गया। तृतीय दिवस राहुल वैष्ण्वी कला मंच द्वारा भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का मंचन किया जिसमें सर्वप्रथम देवकी का विवाह दिखाया गया देवकी का विवाह होते ही आसमान से आकाशवाणी होती है और कहती है की देवकी की आठवीं संतान तेरी मृत्यु का कारण बनेगी यह देख कंस अपनी बहन को कारागार में डालकर बंदी बना लेता है। और एक-एक कर उसके सभी पुत्रों की हत्या कर देता है परंतु विधाता को कुछ और ही मंजूर था और भगवान श्री कृष्ण के रूप में देवकी का आठवें पुत्र का जन्म होता है। जिसमें भगवान श्री कृष्ण को लेकर वासुदेव जी नंदगांव चले जाते हैं और वहां भगवान श्री कृष्णा अपनी लीलाओं के द्वारा बृजवासियों का मन मोह लेते हैं जिसमें मंगल गान और बढिय़ा से बृजवासियों और खरसिया वासियों बधाइयां बांटी गई और आगे की लीला में भगवान श्री कृष्ण ने माखन लीला का प्रसंग करते हुए सभी भक्तों को भाव विभोर कर दिया और माखन लीला की मस्ती में आए हुए भक्तों ने खूब आनंद उठाया उसके पश्चात शेषनाग लीला गोवर्धन लीला करते हुए अंत में कंस के बढ़ते हुए अत्याचारों को देखकर एक मुष्टि मैं कंस का वध कर दिया और भगवान ने अपना विराट रूप दिखाया। लीला का रूप आगे बढ़ता रहा और खरसिया वासी भगवान की लीला को देखकर धन्य हो गए। भगवान विष्णु का विराट रूप और द्रोपती चीर हरण के साथ कलयुग के अवतारी बाबा श्याम वीर बर्बरीक की लीला भी दिखाई गई। जिसमें भगवान श्री श्याम सुंदर ने जन्म लिया और श्याम बाबा की लीला व अंत में महाभारत के युद्ध में भगवान श्री कृष्ण के द्वारा भगवान श्री श्याम सुंदर का शीश का दान हुआ। जिसमें भगवान श्री श्याम सुंदर को फूलों से ढककर उनके सुंदर रूप को दिखाया गया और बाबा श्याम की कथा को आगे बढ़ते हुए बाबा श्याम का जन्म अहलवती के कोख से किस प्रकार हुआ उसके पश्चात वीर बर्बरीक द्वारा महाभारत युद्ध में जाते हुए झांकी के माध्यम से दिखाया गया। भगवान कृष्ण को पूर्व से किया था की कोई भी बीर महाभारत में युद्ध करने के लिए आ रहा है वह उनकी ब्राह्मण बनकर वीर होने की परीक्षा लेते हैं। और एक पत्ता अपने गांव के नीचे दबकर उनसे वचनबद्ध कर कर उनसे शीश का दान लिया जाता है शीश का दान की झांकी सभी भक्तों को मन मोह लिया उसके पश्चात भगवान श्री कृष्ण ने उन्हें यह वरदान दिया कि कलयुग में आप बाबा श्याम के नाम से घर-घर पूजा जाओगे उन्हें भगवान श्री कृष्ण द्वारा आशीर्वाद दिया गया बाबा श्याम हारे के सहारे बनने के लिए महाभारत के युद्ध में जो हरता होगा उसके तरफ से युद्ध लडऩे आए थे इसलिए बाबा श्याम को हार का सहारा कहा जाता है। मोर छड़ी के आशीर्वाद के रूप में सभी लोग भजनों का आनंद लेते हुए झूमने लगे। तृतीय दिवस भगवान की लीलाओं का रात्रि 08:30 बजे विश्राम कर आये हुए सभी जजमानों ने बाबा श्याम की महारती कर सभी जजमान परिवार ने प्रसाद रूपी भण्डारे का प्रसाद ग्रहण किया। संस्था द्वारा आरती करने के पश्चात आये हुए सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। श्री श्याम गुणगान महोत्सव को दिन रात कड़ी मेहनत कर संस्था के सदस्य बजरंग अग्रवाल, कैलाश प्रेस, पूनम अग्रवाल, हरिश शर्मा, शंकर अग्रवाल, बिट्टू शर्मा, रमेश वकील, विनोद अग्रवाल, राजेश बंसल, मनोज कबुलपुरिया, मनोज बाउ, मनोज एरन,, निकुंज सराफ, कैलाश सपना, अरूण बंसल, सचिन पण्डा, संदीप बरेलिया, ऋषभ एल.आर., मनोज अम्बिका, सुनिल सुल्तानिया, कन्हैया शर्मा, पप्पु अग्रवाल मदनपुर, श्याम प्रेमी छेदी अग्रवाल, निशांत अग्रवाल, भजन गायक अभिषेक अग्रवाल आदि भक्त जोर शोर से लगे हुए है।
आज निकलेगी भव्य निशान यात्रा एवं रात्रि में होगा भण्डारा
गुणगान महोत्सव के अवसर पर आज लगभग 1100 भक्तों द्वारा निशान बाबा का अर्पण किया जायेगा निशान यात्रा में आकर्शण नृत्य नाटिका मुरादाबाद के राहुल एण्ड पार्टी द्वारा भगवान श्री कृष्ण द्वारा बाबा श्याम, राधा कृष्ण एवं अनेक अदभुद झाकियों के साथ निशान यात्रा के दौरान भक्तों के साथ पैदल चलेंगी। राहुल एण्ड पार्टी द्वारा अनेक प्रकार की जिवंद झाकियो का वर्णन शोभा यात्रा के दौरान नगर के चौक चौराहे पर अपनी आकर्षण प्रस्तुती करेंगे। निशान यात्रा के पश्चात विशाल भण्डारे का आयोजन श्री श्याम कुटुम्ब द्वारा किया गया है।
महोत्सव के तृतीय दिवस श्री कृष्ण लीला एवं श्री श्याम लीला में झूमे भक्त
आज निकलेगी भव्य निशान यात्रा एवं रात्रि में होगा भण्डारा, महोत्सव स्थल में फूलों का एवं श्री श्याम बिहारी मंदिर में फलों से हुआ श्रृंगार
