रायगढ़। एक शिक्षक ने दो एकड़ शासकीय भूमि को विगत लंबे समय से कब्जा कर रखा था, जिसकी बार-बार शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को चक्काजाम शुरू कर दिया। जिसकी सूचना मिलते ही प्रशसनिक दल मौके पर पहुंची तो ग्रामीणों ने तत्काल कब्जा हटाने की बात को लेकर अड़ गए, ऐसे में ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए उसका कब्जा हटाया गया, तब जाकर करीब चार घंटा बाद चक्काजाम समाप्त हो सका।
उल्लेखनीय है कि जिले के पुसौर तहसील के ग्राम आमापाली में शासकीय शिक्षक जयप्रकाश पटेल उर्फ पन्ना गुरुजी ने गांव के दो एक शासकीय भूमि पर अवैध कब्जा जमाकर उसमें निर्माण भी कर लिया था, जिसे खाली कराने के लिए ग्रामीणों ने काफी प्रयास किया, लेकिन खाली नहीं हो सका। ऐसे में नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को सुबह करीब 9 बजे से ग्रामीण रायगढ़-पुसौर मार्ग पर एकत्र होने लगे, और आपस में बात कर सभी ग्रामीणों ने सडक़ में बैठकर चक्काजाम शुरू कर दिया। साथ ही प्रशासन की लचर व्यवस्था को लेकर भी कोसते नजर आए। साथ ही ग्रामीण तत्काल कब्जा हटाने की मांग करने लगे, ऐसे में मामले की जानकारी जब जुटमिल पुलिस को लगी तो तत्काल मौके पर पहुंची और इसकी सूचना पुसौर तहसील को दिया गया, जिससे प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझाईश देते हुए चक्काजाम हटाने की बात करने लगे,लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं थे। साथ ही ग्रामीणों का कहना था कि जब तक अवैध कब्जा ढहाया नहीं जाएगा, तब तक यह आंदोलन जारी रहेगा। ऐसे में प्रशासनिक अमला ने कब्जा हटाने की कार्रवाई शुरू की, जिससे अवैध कब्जा के लिए किए गए बाउंड्रीवाल व उसके अंदर बने निर्माण व समानों को हटाते हुए जेसीबी की मदद से बाउंड्रीवाल को तोड़ा गया। तब जाकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ। ऐसे में करीब साढ़े चार घंटा बाद चक्काजाम समाप्त हो सका।
जनदर्शन में भी कर चुके थे शिकायत
प्रदर्शन कर रहे रहे ग्रामीणों ने बताया कि शिक्षक जय प्रकाश पटेल उर्फ पन्ना गुरुजी द्वारा किए गए अवैध कब्जा की शिकायत कलेक्टर जनदर्शन में पहले कर चुके थे,जिसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हो रही थी। जिससे नाराज होकर आज चक्काजाम करना पड़ा। साथ ही प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने बताया कि जिस जमीन को शिक्षक ने कब्जा किया था उससे लगे गांव का लोकशक्ति तालबा भी है, जिसमें शिक्षक ने मछली पालन कर व्यवसायिक उपयोग करता था। साथ ही इसके लिए न तो ग्राम पंचायत से सहमति लिया था और न ही प्रशासन से जिसके चलते ग्रामीणों लगातार आक्रोश पनप रहा था।
क्या कहता है सरपंच
इस संबंध में ग्राम आमापाली के सरपंच खुशीलाल गुप्ता ने बताया कि शिक्षक जयप्रकाश पटेल विगत पांच सालों से शासाकीय जमीन पर अवैध कब्जा जमाकर रखा था, जिसको लेकर कई बार कब्जा हटाने के लिए बोला गया, लेकिन वह हटने का नाम नहीं ले रहा था। ऐसे में लगातार शिकायत के बाद भी जब कार्रवाई नहीं हुआ तो आज थक हारकर चक्काजाम करना पड़ा।
सरकारी शिक्षक के खिलाफ ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
शासकीय जमीन पर लंबे समय से कर रखा था कब्जा, ग्रामीणों के आक्रोश को देख आनन-फानन में की गई कार्रवाई
