धरमजयगढ़। अक्सर आपने चोरी या लूट की कई वारदातों को अंजाम देने के लिए अपनाए जाने वाले तरीकों के बारे में पढ़ा सुना होगा लेकिन इस बार एक शख़्स ने नोट बदलने के नाम पर बैंक कैशियर को चकमा देते हुए हजारों रुपए का चूना लगा दिया। इसके लिए आरोपी ने जिस तरीके का इस्तेमाल किया उसे सुनकर हर कोई हैरान हो जाएगा। इस वारदात को अंजाम देने के लिए एक शख़्स पहले बैंक पहुंचा फिर कैशियर से नोट बदलने की बात कही, जिस पर कैशियर ने नोट चेंज कर व्यक्ति को दे दिया। उसके बाद आरोपी युवक ने कहा कि उसे नए करेंसी नोट चाहिए और फिर उसने कैशियर से लिए हुए पैसों को वापस कर अपने द्वारा दिए गए रुपए का बंडल ले लिया। इसी दौरान आरोपी ने बड़ा खेल कर दिया जिसमें कैशियर को पैसे वापस करते समय 10 हजार रुपए के नोटों को बैंड कर निकाल लिया और बाकी के रुपए वापस लौटा दिया। चूंकि आरोपी ने इस कारनामे को इतनी जल्दी अंजाम दिया जिससे कैशियर को भी भनक नहीं लगी और उसने बिना गिने रुपयों का बंडल वापस रख लिया। बाद में जब तक इस बात की खबर हुई तब तक आरोपी युवक वहां से रफूचक्कर हो गया था। इस तरकीब से आरोपी युवक ने बैंक से 10 हजार रुपए की चोरी कर ली। रिपोर्टर को विश्वस्त स्रोत से इस घटना का सीसीटीवी फुटेज मिला है। फुटेज से पता चलता है कि बैंक के बाहर आरोपी का साथी भी बाइक के साथ मौजूद था, जिसमें सवार होकर दोनों लोग वहां से भाग गए।
यह पूरा मामला रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत सामने आया है। जहां बीते 7 जनवरी को एचडीएफसी बैंक के स्थानीय ब्रांच में एक अज्ञात व्यक्ति नोट बदलने के लिए आया। जानकारी के मुताबिक़ आरोपी ने बैंक में कुल 40 हजार रुपए का बंडल देते हुए 2 सौ रुपए के नोट के बदले 5 सौ रुपए के नोट मांगे। पैसे बदलने के बाद आरोपी ने बहाना बनाकर 5 सौ रुपए के बंडल को कैशियर को वापस कर दिया लेकिन इस दौरान उसने अपना करतब दिखा दिया। आरोपी युवक ने नोट लौटाते समय 5 सौ रुपए के 20 नग नोटों को मोडक़र कर निकाल लिया। यह पूरी वारदात बैंक के सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। इस मामले को लेकर धरमजयगढ़ के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने अपने अधीनस्थ से चर्चा कर अधिक जानकारी देने की बात कही। वहीं, इस मामले पर स्थानीय थाना प्रभारी से संपर्क का प्रयास असफल रहा।