रायगढ़। तिलाईपाली से लारा जाने वाली एनटीपीसी के रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति की सिर कटी लाश मिली है, जिसकी सूचना पर पुलिस ने पंचनामा दर्ज कर मामले की विवेचना शुरू कर दिया है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तमनार थाना क्षेत्र से होकर तिलाईपाली से लारा जाने वाली एनटीपीसी के रेल लाईन पर कठरापाली गांव के पास गुरुवार को सुबह एक व्यक्ति की सिर कटी लाश मिली है। जिसकी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच कर आसपास गांव के लोगों से पहचान कराई तो पता चला कि मृतक ग्राम डोलेसरा निवासी मनोज श्रीवास है। बताया जा रहा है कि यह घटना बुधवार देर शाम की है, लेकिन उस समय पता नहीं चल पाया था। ऐसे में पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए जांच शुरू कर दी है। ऐसे में पुलिस का कहना है कि अब पीएम रिपोर्ट आने के बाद जांच उपरांत ही पता चल सकेगा कि आत्महत्या है या कुछ और, ऐसे में फिलहाल स्थानीय निवासियों से लगातार पूछताछ चल रही है।
साथ ही प्रारंभिक जांच में बताया जा रहा है कि मृतक सनकी मिजाज का था जो पहले भी गुस्से में आकर अपने हाथ की उंगली काट लिया था। साथ ही आदतन शराबी भी था, जिससे उसके बच्चे और पत्नी पिछले 10 सलों से अलग रहते हैं। ऐसे में अब मर्ग जांच के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा।
रेलवे लाइन पर मिली सिर कटी लाश, आत्महत्या की आंशका
