धरमजयगढ़। शिक्षक द्वारा छात्र को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है। जिसमें शिक्षक ने छठवीं में अध्ययनरत बच्चे से मारपीट की है। जिसके कारण परिजनों ने अब बच्चे को अन्यत्र पढ़ाने का निर्णय लिया है। मामला धरमजयगढ़ के विजय पूर्व माध्यमिक विद्यालय पतरापारा धरमजयगढ़ का है। जहां प्रेमनगर कालोनी निवासी छात्र कक्षा छठवीं में अध्ययनरत है। मिली जानकारी के मुताबिक कथित तौर पर होमवर्क पूरा नहीं करने पर शिक्षक सुधीर टोप्पो ने उसकी पिटाई कर दी। जिसके कारण छात्र एक दिन स्कूल नहीं आया। जब दूसरे दिन छात्र स्कूल पहुंचा तो शिक्षक ने फिर उसकी पिटाई कर दी। पिछले दिन की पिटाई की शिकायत को लेकर परिजन आज स्कूल पहुंचे तो बच्चे ने फिर उन्हें रोते हुए बताया कि शिक्षक ने आज फिर उसकी पिटाई कर दी है। तब परिजन गुस्से से आग बबूला हो गए। लेकिन शिक्षा के मंदिर में उन्होंने संयम बनाए रखा।
परिजनों ने बताया कि इस शिक्षक द्वारा अक्सर बच्चों को बेरहमी से पीटा जाता है। आज कई बच्चों के परिजन मारपीट की बात को लेकर स्कूल पहुंचे थे। इस मामले में जब शिक्षक सुधीर टोप्पो से बात की गई तो उन्होंने बताया कि बच्चों को सिखाने के लिए हल्के रूप से पिटाई किया हूं। बता दें कि वर्तमान शिक्षा व्यवस्था में बच्चों से मारपीट या किसी भी तरह से प्रताडि़त करना अपराध के श्रेणी में आता है।
होमवर्क नहीं करने पर छात्र की पिटाई
परिजनों ने जताया विरोध
