जशपुरनगर। मौसम के करवट लेने से सर्दी का सितम बढ़ता ही जा रहा है. जिसके वजह से बच्चों के साथ-साथ अभिभावक भी परेशान है. शिक्षक तो स्कूल समय पर पहुंच रहे हैं पर ठिठुरन की वजह से स्कूली बच्चों की उपस्थिति कम देखी जा रही है. बच्चों की कम उपस्थिति की वजह कड़ाके की ठंड और शीतलहर बतायी जा रही है. वहीं मौसम के जानकारों का कहना है कि अभी अगले कुछ दिनों तक ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी। इन स्कूली बच्चों को ठंड से बचाने के लिए शिक्षकों द्वारा गर्म स्वेटर पहनाने का नवाचार भी किया जा रहा है जो एक सराहनीय पहल है। यह पहल कुनकुरी ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला कुंजारा में देखने को मिली. यहां के प्रधान पाठक अफरोज खान के प्रयास से कुनकुरी के युवा व्यवसायी व समाजसेवी पंकज अग्रवाल के द्वारा गुरुवार को यहाँ अध्ययनरत सभी 68 बच्चों को स्वेटर वितरण किया गया. बच्चे स्वेटर पाकर खुशी का अनुभव कर रहे हैं. बच्चों को स्वेटर मिलने पर स्वजनों ने भी राहत की सांस ली है. संस्था प्रमुख अफरोज खान ने बताया कि सरकारी स्कूलों में ज्यादातर गरीब बच्चे पढ़ाई करते हैं। आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के वजह से इनके पास गर्म कपड़ों की पर्याप्त उपलब्धता नहीं होती है. स्थिति यह है कि अधिकांश बच्चे सिर्फ स्कूल के पैंट शर्ट पहनकर चले आते हैं और ठंड से ठिठुरते रहते हैं. जिसको देखना काफी पीड़ादायक होता था. इस वजह से बच्चों को स्वेटर दिलाने का प्रयास किया गया जिसके लिए छोटे भाई पंकज अग्रवाल ने हामी भर दी. इस पुनीत कार्य के लिए विद्यालय परिवार व सभी अभिभावक धन्यवाद ज्ञापित करते हैं. इस अवसर पर संकुल समन्वयक शशिकांत सिन्हा, क्रुसबानी लकड़ा, शाला प्रबंधन समिति के सदस्य रजनीकांत माधुरी तिर्की, सितारा पैंकरा, इंद्रावती बघेल, रघुनाथ सिंह, रामबिलास राम, सुरपति नायक समेत अभिभावक शामिल रहे।
प्रायमरी स्कूल कुंजारा में 68 बच्चों को बांटे गए स्वेटर
By
lochan Gupta