रायगढ़। स्कूल एक ऐसा स्थान जहाँ पर बच्चो के भविष्य का निमार्ण होता है, जहाँ पर बच्चे अपने शिक्षा का स्तर को बढ़ाने का प्रयास करते है। इसी प्रयास के साथ जवाहर पब्लिक स्कूल तरकेला जो वर्ष 2012 से श्रीमति अमित नन्द राम साव द्वारा संचालित किया गया है, इस विद्यालय में विगत कई वर्षो से वार्षिक उत्सव का आयोजन होता आ रहा है, एवं कला, ज्ञान की क्षेत्र मे अग्रसर है। बच्चो के मनोबल का समर्थन करने और उनकी इच्छा को बढ़ाने के लिए जवाहर पब्लिक स्कूल में 5 जनवरी को वार्षिक उत्सव मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे ईश्वर साव ( प्रो.कुसमुरा कॉलेज) विशेष अतिथि के रूप मे गौरी शंकर पटेल ( मण्डल अध्यक्ष ), लक्ष्मन पटेल ( मंडी अध्यक्ष, तरकेला ), टोपी चाँद नायक, लखन पटेल एवं अन्य गणमान्या नागरिक उपस्थित रहे। कार्यकर्म का शुभारंभ सरस्वती पूजन के साथ किया एवं तरकेला के इतिहास में पहली बार स्कूल के बच्चों शगुन जाटवर, इंदु नायक, पीहू पंडा, स्नेहा महंत, नैंसी पटेल, डॉली पटेल, दिशा चौधरी द्वारा मंच संचालित किया गया. बच्चो का हौसला बुलंद करने के लिए जवाहर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य कमलेश कुमार ने बच्चों का भरपूर सहयोग किया। कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण, मोबाइल एप्लिकेशन, एवं अन्य भाषी गीत में नित्य का आयोजन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के सभी स्टाफ एवं बच्चों व पालकों का विशेष सहयोग रहा।