खरसिया। मारवाड़ी ब्राह्मण विकास समिति मारवाड़ी ब्राह्मण महिला मंडल द्वारा ब्राह्मण समाज के युवक युवतियों के विवाह में हो रही देरी एवं परेशानी को दूर करने के लिए बहुत ही सुंदर पहल करते हुए राष्ट्र स्तरीय मारवाड़ी ब्राह्मण युवक युवती परिचय सम्मेलन 9 फरवरी 2025 रविवार को श्री परशुराम भवन एवं मेहर वाटिका कोरबा में आयोजित किया जा रहा है। कोरबा से पधारे हुए विप्र समाज के अध्यक्ष एवं प्रतिनिधियों द्वारा आज खरसिया नगर के आप सभी विप्र बंधुओं को निमंत्रण देते हुए सादर आमंत्रित किया गया है समाज के सभी विवाह योग्य युवक युवतियों का बायोडाटा परिचय पत्र में भरकर जमा कर इस सूअवसर का लाभ अवश्य उठाएं इसके लिए आप ऑनलाइन भी फॉर्म जमा कर सकते हैं जिसका रजिस्ट्रेशन लिंक है आप सभी विप्र बंधुओ से सादर निवेदन है कि अपने आसपास के समाज के लोगों परिचितों और रिश्तेदारों को इसकी जानकारी अवश्य प्रदान करें खरसिया में अधिक जानकारी के लिए ब्राह्मण समाज के इन व्यक्तियों से दन नंबरों कैलाश शर्मा पत्रकार 9691565851, काशीराम शर्मा 810906536, राधेश्याम शर्मा 9926318556, संजय शर्मा 7000571687, गोपाल शर्मा +918965850000, संजय शर्मा गोकुल +91 98265 20344, आशुतोष शर्मा वकील, +91 91115 12131, हरिओम शर्मा, +919826349215, तरुण शर्मा अप्पू 7898377645, लोकेश शर्मा 9174745574, वरुण किट्टू शर्मा 9617496775, हरीश शर्मा +919826180426 पर संपर्क कर सकते है।