सारंगढ़। पुलिस अधीक्षक जिला सारंगढ़ बिलाईगढ़ पुष्कर शर्मा के द्वारा जिले के सभी थाना/चौकी प्रभारियों को जुआ, सट्टा, शराब अवैध मादक पदार्थ गांजा में संलिप्त व्यक्तियों पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। इसी कड़ी में पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा के निर्देशन में तथा अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडेय एवं उपपुलिस अधीक्षक सारंगढ़ अविनाश मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में 7 व 8 जनवरी की दरम्यानी रात मुखबीर की सुचना पर 25 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा एवं एक टाटा टिगोर कार को सरिया पुलिस द्वारा जप्त कर ने में सफलता हासिल हुई है।
07 जनवरी 25 के रात्रि 11. 30 बजे घटनास्थल पुलिस थाना सरिया के सामने मेन रोड पर मुखबीर की सुचना पर उडिसा से छग होते उत्तर प्रदेश राज्य की ओर जा रहे एक सफेद रंग का टाटा टिगोर कार युपी. 70 ईएल. 2767 को घेराबंदी कर रोक ने का प्रयास किया गया जो उपरोक्त वाहन का अज्ञात चालक अपने वाहन को थोड़ा दूर में रोककर वाहन से उतरकर अंधेरे का फायदा उठाकर खेत तरफ भागने लगा जिसे दौड़ाकर पकडऩे का प्रयास किया गया परंतु वह अंधेरे का फायदा उठा कर अपने वाहन को छोडक़र नौके से भाग गया। गवाहों के समक्ष टाटा टिगोर कार युपी. 70 ईएल. 2767 का तलाशी लिया गया जो उपरोक्त कार के सीट पीछे एक गुप्त चेम्बर मिला जिस की तलाशी लेने पर उपरोक्त चेम्बर के अंदर कुल 25 पैकेट हरा सफेद प्लास्टिक पन्नी जो खाखी रंग के टेप से लपेटा हुआ जिसके भीतर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा हुआ मिला।
विदित हो कि उपरोक्त वाहन के ड्राईवर सीट पास 2 नग मोबाईल एवं कार की चाबी तथा फर्जी कार नंबर प्लेट मिला। जो गवाहों के समक्ष बरामद कर उपरोक्त कार से बरामद 25 पैकेट मादक पदार्थ गांजा को गवाहों के समक्ष तौल कराया गया जो तौल करने पर प्रत्येक पैकेट करीबन 1 – 1 किलोग्राम का होना पाया गया। कुल 25 पैकेट में पन्नी सहित जुमला वजन 25 किलो 500 ग्राम मादक पदार्थ गांजा कीमती करीबन 2 लाख 56 हजार का होना पाया गया। सफेद रंग के टाटा टिगोर कार क्र. युपी. 70 ईएल. 2767 के चालक का कृत्य अपराध सदर थारा 20बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध घटित करना पाये जाने से उक्त गांजा एवं घटना में प्रयुक्त वाहन, वो मोबाईल हेडसेट एक चाबी तथा दो फर्जी कार नंबर प्लेट को एनडीपीएस एक्ट तहत गवाहों के समक्ष जप्त कर कब्जा पुलिस लिया जा कर टाटा टिगोर कार क्र. यु.पी. 70 ई.एल. 2767 के अज्ञात चालक के विरूद्ध थाना सरिया में अपराध क0 08 जनवरी 25 धारा 20 20बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर मामला विवेचना में लिया गया। उक्त कार्यवाही में सरिया के थाना प्रभारी सउनि टीकाराम खटकर, प्रआ भुवनेश्वर पंडा, सुरेन्द्र सिदार, सत्यम मण्डलोई, आरक्षक राज कुमार साव, अमृत केवट, का सराहनीय योगदान रहा।