रायगढ़। निगम चुनाव में वोटो का फर्जीवाड़ा बंद नहीं हुआ तो कांग्रेस पूर्व मंत्री उमेश पटेल के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट का घेराव करेगी जिसमें जिले के सभी कांग्रेसी विधायक शामिल होगे शहर कांग्रेस महामंत्री आशीष शर्मा ने उक्त जानकारी देते हुए छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया कि उसकी शह पर वार्डो में बड़े पैमाने पर वोटरों की धांधली की जा रही है।
उन्होंने सरकार व प्रशासन को चेतावनी दी है कि वार्ड नंबर 19 में दूसरे वार्डो के वोटरों को शिप्ट करने की साजिश पर कठोर दंडात्मक कार्यवाही करे वरना कांग्रेस निष्पक्ष चुनाव के लिए प्रदर्शन करने बाध्य होगी उन्होंने कहा कि 19 नंबर वार्ड का एक स्वयंभू भाजपा नेता चुनाव जीतने के लिए शहर के दूसरे वार्डो के वोटरों का नाम अपने वार्ड में जुड़वा रहा है इस तरह के 210 वोटरों का आवेदन उसके व्दारा तहसीलदार रायगढ़ को दिए गए है जो पूरी तरह गैर कानूनी एवं नियम विरुद्ध है। इन वोटरों का वार्ड नंबर 19 से कोई संबंध नहीं है नहीं वे इस वार्ड के निवासी हैं इतना ही नहीं पिछले 10 साल से वे अपने पुराने वार्ड में वोट भी डालते रहे है लेकिन इस बार नेता को चुनाव लडऩा है इस लिए उसके व्दारा वार्ड नंबर 14 ,17, व 18 के वोटरों पर दबाव डाला जा रहा की वे अपना नाम 19 नंबर वार्ड में जुड़वाए जो भाजपा की सोची समझी साजिश है।
भाजपा कांग्रेस समर्थित वार्डो के वोटरों को कम करना चाहती है ताकि इन वार्डो में उसके कैंडिडेट को जिताया जा सके जिन वार्डो के वोट शिप्ट कराए जा रहे हे उनमें वार्डनं. 14 से कांग्रेसी नेता शाखा यादव की पत्नी अनुपमा यादव पार्षद है जिन्होंने भाजपा को भारी अंतर से हराया था इसी तरह वार्ड बंबर 17 से काग्रेस के सलीम नियारियां लगातार पार्षद का चुनाव जीतते आ रहे है भाजपा के कई धुरंधरों को उन्होंने धोबी पछाड़ दी है लेकिन इस बार उनके वार्ड के वोट भी काटे जा रहे है ताकि इस महारथी को येन केन किसी तरह से भी धूल चटाई जा सके। कांग्रेसी पार्षदों के वार्डो में की जा रही वोटो की इस धांधली को कतई बर्दाश्त नहीं करेगा उन्होंने कहा कि भाजपा नेता का वार्ड नंबर 19 में कोई जनाधार नहीं है उसकी घटिया मानसिकता को वार्डवासी समझ चुके है पहले भी वे महज तीन चार वोट से ही चुनाव जीतते थे।
इस बार चुनाव में उन्हें अपनी हार स्पष्ट रूप से नजर आ रही है इस लिए दूसरे वार्डो के वोटरों को लाकर वार्ड नंबर 19 के वोटरों के हक और अधिकार को हाइजैक करना चाहते हैं प्रशासन से अपेक्षा है कि वे वार्ड नंबर 19 के आवेदनों की निष्पक्ष जांच कर उनके वास्तविक निवास का भौतिक सत्यापन कराने के बाद ही स्वीकृति प्रदान करेगा। कांगे्रस इस मामले में कलेक्टेऊट का घेराव करने के लिये जोरदार रणनीति बनाने में जुटी है।
निगम क्षेत्र में वोटों के कथित फर्जीवाड़े पर कांगे्रस मुखर
पूर्वमंत्री उमेश पटेल के नेतृत्व में रायगढ़ कलेक्ट्रेट का करेंगी घेराव
