रायगढ़। आईएसएल-आरपीएल रोटरी प्रीमियर लीग फैमिली बॉक्स टूर्नामेंट का भव्य उद्घाटन समारोह विगत दिवस 6 जनवरी की शाम को बेहद खुशनुमा माहौल में मुख्य अतिथि रोटरी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर अखिल मिश्र और विशिष्ट अतिथि डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी जनरल सारंग भिड़े की गरिमामयी उपस्थिति में आरंभ हुआ। वहीं समारोह की शुरुआत भगवान श्री राम-जानकी जी के पूजा-अर्चना से की गई। इसके पश्चात सभी टीमों की उपस्थिति में राष्ट्रगान हुआ। इसके बाद, टीम के कप्तानों का परिचय डीजी से कराया गया। समारोह के दौरान आरपीएल लोगो का अनावरण भी किया गया, जिससे इस टूर्नामेंट की पहचान को नई ऊंचाई मिली।
क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीमें
1. महमिया ब्लास्टर- जबरदस्त ऑलराउंड प्रदर्शन
2. गोयल चैलेंजर- चमत्कारिक बैटिंग और गेंदबाजी
3. श्याम टाइगर्स- अद्भुत रणनीतियों का प्रदर्शन
4. शिव जगदंबा- आत्मविश्वास और टीमवर्क का नतीजा।
रोमांचक रहा पहला मैच
यह मिलन सौभाग्य का प्रतीक
अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने बड़ी खुशी और आत्मीयता के साथ बताया कि लायंस क्लब के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर सुधीर जैन सतना का भी इस समारोह में आगमन हुआ।उन्होंने कहा कि श्री सुधीर जैन जी के साथ पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर शैलेश अग्रवाल, लॉयनेस लता डोरा की उपस्थिति ने इस आयोजन को और अधिक गरिमा प्रदान की। उनके आगमन से आयोजन में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ।वहीं यह मिलन रोटरी और लॉयंस क्लब के बीच सौहार्द और सामंजस्य का प्रतीक है।
टॉस से मैच का शुभारंभ
लोगो अनवारण के पश्चात टॉस हुआ और पहला मैच विधिवत रूप से शुरू किया गया। आईएसएल रोटरी प्रीमियम लीग पहले दिन के 12 रोमांचक मैचों के बाद क्वार्टर फाइनल की चार टीमों का ऐलान किया गया। रोटरी प्रीमियर लीग के पहले दिन का समापन जोश और जुनून से भरे हुए मैचों के साथ हुआ। फैमिली बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता में खेले गए 12 मुकाबलों ने दर्शकों का दिल जीत लिया। हर टीम ने अपनी पूरी ताकत झोंकी, लेकिन अंतत: चार टीमों ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली। पहले दिन के मैचों में कई रोमांचक पल देखने को मिले। हर चौके-छक्के और विकेट ने माहौल को जीवंत कर दिया। दर्शकों की तालियों और खिलाडिय़ों के उत्साह ने आरपीएल को एक यादगार शुरुआत दी। वहीं अब सभी की निगाहें क्वार्टर फाइनल पर हैं। क्या आपका फेवरेट खिलाड़ी अपनी टीम को जीत दिला पाएगा? आइए, इस क्रिकेट महोत्सव का हिस्सा बनें और अपनी टीम का हौसला बढ़ाएं!
संबंधों को मजबूत करने का सुनहरा अवसर
रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ स्टील सिटी के अध्यक्ष पवन अग्रवाल ने हैप्पी प्रीमियर लीग आरपीएल फैमिली बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता के शुभारंभ की घोषणा करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता न केवल खेल का मैदान है, बल्कि हमारे परिवारों और संबंधों को मजबूत करने का एक सुनहरा अवसर भी है। मैं सभी खिलाडिय़ों और टीमों को अपनी पूरी जोश और खेल भावना के साथ खेलने के लिए प्रोत्साहित करता हूं। हार-जीत से बड़ा है हमारा उत्साह और सहभागिता। हार-जीत तो होती रहेगी, पर जोश कम न होगा,मिलकर खेलेंगे हम सब, ये रिश्ता और गहरा होगा। आइए, मिलकर इस आयोजन को यादगार बनाएं। सभी को मेरी शुभकामनाएं।
कार्यक्रम की गरिमा बढ़ी
कार्यक्रम के प्रोग्राम अध्यक्ष रोटेरियन पंकज अग्रवाल ने हर्षपूर्वक बताया कि लॉयंस क्लब के जिला गवर्नर (डीजी) एवं रोटरी क्लब के जिला गवर्नर (डीजी) दोनों महान हस्तियों का इस गरिमामय समारोह में आगमन ने कार्यक्रम की शोभा और गरिमा को कई गुणा बढ़ा दिया।वहीं कार्यक्रम के दौरान, दोनों डीजी के द्वारा मित्रता मैच भी खेला गया। रोटरी डीजी अखिल मिश्रा जी ने बल्लेबाजी कर सभी क्लब सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। वहीं, लायंस क्लब के डीजी श्री सुधीर जैन जी ने भी अपनी बल्लेबाजी से कार्यक्रम को और अधिक आनंदमय बना दिया।इस अनोखे सहयोग और खेल भावना ने न केवल दोनों क्लबों के बीच मित्रता को प्रगाढ़ किया, बल्कि इस आयोजन को और भी विशेष बना दिया।