सारंगढ़। छग प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर हर वर्ष आयोजित होने वाला परिचय सम्मेलन का दो दिवसीय आयोजन आगामी 11 व 12 जनवरी को वीआईपी. रोड स्थित रामस्वरूप निरंजन लाल धर्मशाला रायपुर में किया गया है। जिसमें 15 राज्यों के 1200 युवक-युवतियों का बायोडाटा मंच को प्राप्त हुआ है। जिसमें प्रथम व द्वितीय श्रेणी अधिकारी, प्रोफेशनल, उधोगपति, व्यवसायी, डॉ., इंजिनियर एवं आर्किटेक्ट शामिल है। कार्यक्रम के संयोजक द्वय कन्हैया अग्रवाल, हरिवल्लभ अग्रवाल ने बताया कि – वर्ष 2011 से प्रारंभ हुआ परिचय सम्मेलन नित नयी उंचाई को छु रहा है। मध्य प्रान्त में यह समाज का सबसे बडा वैवाहिक परिचय सम्मेलन है, जिसे अग्र वैवाहिक परिचय कुंभ का नाम दिया गया है। जिसमें प्रत्याशियों का परिचय आधुनिक स्टूडियो में देश के मशहूर एंकर द्वारा किया जाता रहा है। इस वर्ष वागले की दुनिया की नायिका अंजू जाधव द्वारा स्टूडियों में प्रत्याशियों का परिचय लिया जावेगा, जिसे विशालकाय एलईडी. स्क्रीन पर तीन बड़े हॉल में अन्य प्रत्याशी व अभिभावकों के समक्ष प्रदर्शीत किया जावेगा। मंच के अध्यक्ष कन्हैया गोयल, महामंत्री नितेश अग्रवाल, महिलाध्यक्ष संध्या अग्रवाल ने बताया कि – परिचय सम्मेलन के लिए अग्रवाल समाज में भारी उत्साह है।सम्मेलन में तीन सौ प्रत्याशीयों का परिचय के साथ 1200 प्रत्याशियों की परिचय पुस्तिका का प्रकाशन इस अवसर पर किया जावेगा। विदित हो कि – सम्मेलन में छग सहित पंद्रह राज्यों से पहुंच रहे प्रत्याशी व अभिभावकों के लिए 150 कमरे व तीन हॉल की व्यवस्था की गयी है, समन्वय हेतु समाज के 25 बुजुर्गों की समिति बनायीं गयी है, प्रथम दिवस रात्रि में मोटिवेशनल स्पीकर निहारिका सिंघी कटक उड़ीसा व श्याम भजन विनय अग्रवाल, कृपा रंजन शर्मा बरगढ़ एवं साथियों के द्वारा प्रस्तुत किया जावेगा। मंच की बैठक आयोजन की तैयारी हेतु मंच के प्रांतीय कार्यालय में आयोजित की गयी, जिसमें प्रमुख रूप से निर्मल अग्रवाल,राजेश केडिया, सुरेश अग्रवाल, मानस अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, पवन अग्रवाल, मोहन गोयनका, संध्या अग्रवाल,अमिता सिंघानिया, वंदना अग्रवाल, सुनीता पोद्दार, दीप्ति अग्रवाल, शिवांगी अग्रवाल, प्रमुख रूप से उपस्थित थे।
अग्र वैवाहिक परिचय महाकुंभ 11 व 12 जनवरी को – कन्हैया
By
lochan Gupta