जशपुरनगर। शराब के नशे में पिता-पुत्र में विवाद इस कदर बढ़ गया कि पिता ने टांगी से हमला कर पुत्र को मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार 5 जनवरी को प्रार्थिया सुमित्रा बाई 45 साल ने जशपुर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताई कि उसका पति अनिल राम उम्र 48 साल शराब पीने के आदि था, शराब के नशे में पारिवारिक बातों को लेकर हमेशा घर में झगड़ा-विवाद करता थे। ऐसे में चार जनवरी को भी इसके गांव के एक घर में मेहमान आये थे, वहां इसके पति अनिल राम भी गये हुये थे, रात्रि लगभग 12:30 बजे शराब के नशे में चूर होकर अनिल राम अपने घर में आया और अपने पिता रोन्हा राम के कमरे में जाकर उनसे घरेलू बातों को लेकर लड़ाई-झगड़ा करने लगे, उसी समय आवेश में आकर रोन्हा राम ने घर में रखे टांगी को उठाकर अनिल राम के सिर में 03-04 बार वार कर दिया जिससे वे जमीन में गिर गये और कुछ देर बाद उसकी मृत्यू हो गई। प्रार्थिया की उक्त रिपोर्ट पर थाना सिटी कोतवाली जशपुर में धारा 103(1) बी.एन.एस. का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
पुलिस ने विवेचना दौरान दबिश देकर आरोपी रोन्हा राम को अभिरक्षा में लेकर थाना लाया गया, पूछताछ में आरोपी ने उक्त अपराध को घटित करना स्वीकार किया है एवं उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी को जप्त किया गया है। आरोपी रोन्हा राम उम्र 60 साल निवासी बरपानी सिटोंगा थाना सिटी कोतवाली जशपुर के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
पिता ने पुत्र को टांगी से वारकर उतारा मौत के घाट
पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर भेजा जेल
![](https://www.navinkadam.com/wp-content/uploads/2025/01/PH-4-copy-1.jpg)