रायपुर। फिर एक परीक्षा में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। रायपुर में कुछ अभ्यर्थी जिला पुलिस बल आरक्षक भर्ती परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे हैं। उनका कहना है कि, ओबीसी और जनरल कैटेगरी का पद नहीं होने का हवाला देकर परीक्षा देने से रोक दिया गया है। दरअसल, सोमवार को रायपुर के माना में आरक्षक (ड्राइवर) की भर्ती के दौरान हंगामा हुआ। इस भर्ती परीक्षा में कई जिलों से 100 से अधिक कैंडिडेट पहुंचे थे। ओबीसी और जनरल कैटेगरी के कैंडिडेट को पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र में परीक्षा देने से रोक दिया गया। जांजगीर से फिजिकल टेस्ट देने पहुंचे गोपाल प्रसाद साहू ने बताया कि, हम सुबह से यहां अपनी फिजिकल टेस्ट देने पहुंचे हैं, लेकिन हमें अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है। पुलिस के अधिकारी कह रहे हैं कि जिस पद पर भर्ती होनी है, वो ओबीसी और जनरल कैटेगरी के लोगों के लिए नहीं है। कैंडिडेट गोपाल ने कहा कि, हमने भर्ती परीक्षा के लिए फॉर्म भरा, 250 रुपए उसकी फीस दी तब इस बात को नहीं बताया गया। इसके बाद एडमिट कार्ड तक हमें मिला उस दौरान भी कैटेगरी को लेकर कोई बात नहीं कही गई। अब जब हम एडमिट कार्ड लेकर परीक्षा में शामिल होने के लिए आए हैं तो हमें फिजिकल टेस्ट देने से रोका जा रहा है। अगर पद नहीं था तो फॉर्म कैसे भराया गया, कैसे एडमिट कार्ड दिया गया।
ओबीसी और जनरल कैटेगरी के अभ्यर्थियों का कहना है कि, सोमवार को हम फिजिकल एग्जाम देने पहुंचे थे। यहां सेंटर के बाहर हमारा रोल नंबर भी लगाया गया है। इसके बावजूद हमें फिजिकल टेस्ट में भाग लेने नहीं दिया जा रहा है। नाराज कैंडिडेट ने भर्ती परीक्षा को रद्द करने की मांग करते हुए परीक्षा केन्द्र के बाहर नारेबाजी की है। परीक्षा संचालन कमेटी के मेंबर और एएसपी राजकुमार मिंज ने बताया कि, पुलिस विभाग में ड्राइवर की भर्ती के लिए जो परीक्षा ली जा रही है। उसमें रायपुर जिले के लिए ओबीसी और सामान्य वर्ग के कैंडिडेट के लिए सीट नहीं है। इस वर्ग के कई अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म गलत भरा है। इन अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट चेक करने के बाद इन्हें रोका गया है। अन्य जिनके भी डॉक्यूमेंट वैलिड थे, उन्हें एंट्री दी गई है।