रायगढ़। एक ट्रेलर चालक अपने हेल्फर के साथ बाइक में सवार होकर घर जा रहा था, इस दौरान बाइक की गति अधिक तेज होने के कारण सडक़ किनारे अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई तो दूसरे का उपचार जारी है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार सक्ति थाना क्षेत्र के ग्राम मसनिया खुर्द निवासी विजय गोंड पिता झुनाराम गोंड (21 वर्ष) ट्रेलर चलाता है। साथ ही उसी गांव के शिवा गोंड भी उसके साथ हेल्फरी करता था। ऐसे में सुबह विजय गोंड अपनी सोल्ड पल्सर बाइक से शिवा को बैठाकर ट्रेलर चलाने के लिए खरसिया आता था और शाम को दोनों वापस जाते थे। ऐसे में विगत 30 दिसंबर को भी दोनों गाड़ी चलाने के लिए खरसिया आए थे, जहां से शाम करीब सात बजे बाइक से अपने घर जाने के लिए निकलते थे, इस दौरान ग्राम देवगांव व सुती के बीच पहुंचे थे तो इसकी बाइक की गति अधिक होने के कारण अनियंत्रित होकर सडक़ किनारे पलट गई, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना की सूचना मिलने पर परिजनों ने दोनों को खरसिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद विजय गोंड की तबीयत नाजूक होने से डाक्टरों ने रायगढ़ रेफर कर दिया, साथ ही शिवा गोंड का एक हाथ टूट जाने से उसका उपचार वहीं पर चल रहा था। ऐसे में परिजनों ने विजय गोंड को रायगढ़ अपेक्श अस्पताल में भर्ती कर उपचार करा रहे थे। इस दौरान रविवार को सुबह करीब 7 बजे उसकी बिगडऩे लगी और कुछ ही देर में मौत हो गई। घटना की सूचना पर जुटमिल पुलिस ने मर्ग कायम कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया है, साथ ही मर्ग डायरी संबंधित थाना भेजने की तैयारी चल रही है।
बाइक से गिरकर एक युवक की मौत, दूसरा घायल
